Movie Laapataa Ladies: ग्रामीण क्षेत्रों में घूँघट प्रथा सदियों से चली आ रही है। इसी प्रथा की थीम पर कई बॉलीवुड मूवीज भी बनी है। हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई फिल्म Laapataa Ladies में एक्ट्रेस नीतांशी गोयल ,छाया कदम और प्रतिभा रंता ने इसी प्रथा को लेकर बेहतरीन अदाकारी दिखाई। इस फिल्म का निर्माण अभिनेता आमिर खान की एक्स पत्नी और फिल्म निर्देशक Kiran Rao ने किया। यह फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है।
किरण राव तेलंगाना की रहने वाली है। उनका बचपन कोलकाता में बीता है और अब वह भारतीय फिल्म निर्देशक व पटकथा लेखिका हैं। किरण राव अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चाओं में है। लेकिन फिल्म की सफलता के बाबजूद वह आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं। किरण राव पर आरोप है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के सीन 25 साल पुरानी मूवी से चोरी किये हैं। चौतरफा जब ‘लापता लेडीज’ को तारीफे मिल रही है तो साथ में आलोचनाएं भी।
यह भी पढ़े :Aamir ‘परफेक्शनिस्ट’ khan के शॉर्ट्स उतरवाए बच्चों ने, जींस पहनने को कर दिया मजबूर
01 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘लापता लेडीज’ लोगो के दिलो में छा ही गयी। OTT पर यह फिल्म आने के बाद टॉप 10 रैंकिंग में अपना स्थान बना चुकी है। हैरानी की बात तो यह है कि, अभी हाल ही में इस फिल्म के ऊपर एक बड़ा आरोप लगा है और उसमे भी चौका देने वाली बात ये है कि, आरोप भी कहीं और से नहीं फिल्म के एक्टर और फिल्ममेकर अनंद महादेवन ने लगाए है। उनका दावा है कि फिल्म के सीन 25 साल पुरानी मूवी से चोरी है।
अभिनेता अनंत ने आज से पहले भी कई फिल्मो में काम किया है, जैसे ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘इश्क’, ‘मन’ आदि। इन्होंने अपने इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा है कि, लापता लेडीज मूवी के कुछ सीन 1999 में आई ‘घूँघट के पट खोल ‘मूवीज से मिलते-जुलते है। कुल मिलाकर एक्टर ने कॉपीराइट का आरोप लगाया है। अनंत ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, मैंने फिल्म लापता लेडीज देखी है। इस फिल्म में कई घटनाएं हमारी फिल्म की जैसी ही है।
वह कहते है कि, हमारी फिल्म में भी एक शहरी लड़का शादी करने अपने गांव जाता है। शादी के बाद लड़का जब शहर वापस लौट रहा था तो वो रेलवे स्टेशन पहुंचा और उसने अपनी दुल्हन को एक बेंच पर कुछ देर इंतज़ार करने क लिए बैठाया। वह जानकारी लेने स्टेशन मास्टर के पास गया। लौट के आने पर वो दूसरी दुल्हन को अपनी दुल्हन समझ कर वहां बैठ गया। इस तरह की ही कहानी किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में भी है।
यह भी पढ़े :Flop Bollywood Actresses: हिट-सुपरहिट की तलाश में भटक रही ये एक्ट्रेस! नंबर 4 का नाम करेगा हैरान
कही न कहीं ‘लापता लेडीज’ की कहानी ‘ घूँघट के पट खोल ‘ से मिलती हुई नज़र आयी। दोनों फिल्मों में दो औरतों की कहानी होती है और दोनों दुल्हनों की एक दूसरे के पतियों के साथ अदला-बदली हो जाती है। चौकाने की बात यह है की वे अपनी मूल शादियों को कैंसिल करके अदला – बदली वाली पतियों को स्वीकार कर लेती है और उनकी शादी भी हो जाती है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…