मनोरंजन

Madhubala Birth Anniversary : बॉलीवुड की सिंडरेला मधुबाला की अनसुनी दास्तां, 36 साल में कह दिया दुनिया को अलविदा

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला की आज बर्थ एनीवर्सरी है उनका नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी उर्फ़ ‘मधुबाला’  था ।इस खूबसुरत अदाकारा का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ। एक्ट्रेस ने अपनी बेमिसाल एक्टिंग और खूबसुरती की बदौलत बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और आज भी इन खूबसुरती के ताजमहल की जगह कोई नहीं ले पाया। ऐसे में आज हम आपको बतातें हैं मधुबाला से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां और किस्से।

मधुबाला एक भारतीय एक्ट्रेस थीं, हिन्दी के साथ कई और भाषाओं में भी काम कर चुकी थीं। आजादी के बाद मधुबाला उन अदाकारा में शामिल थी जो उस समय सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती थीं। मधुबाला का 20 साल से भी लंबा करियर रहा और उन्होनें 60 से भी अधिक फिल्मों में काम किया।

मधुबाला का फिल्मी करियर

मधुबाला ने मात्र 7 साल की उम्र में ही बतौर चाइल्ड एक्टर के रुप में काम शुरु कर दिया था। साथ ही एक्ट्रेस 1940 में लीड रोल में भी नजर आने लगीं। इसके साथ अदाकारा नाटक
‘नील कमल’, ‘अमर’, हॉरर फिल्म ‘महल’, और रोमांटिक फिल्में ‘बादल’ और ‘तराना’ से सफलता प्राप्त की। उसके बाद उनका फिल्मी सफर परवान पर चढ़ने लगा और कॉमेडी मिस्टर एंड मिसेज ’55, चलती का नाम गाड़ी और हाफ टिकट, अपराध फिल्में हावड़ा ब्रिज और काला पानी में अपनी भूमिकाओं से लगातार सफलता मिली थी.

इसके बाद ऐतिहासिक फिल्म 1960 में फिल्म ‘मुगल-ए-आज़म’ आई। और मधुबाला रातों रात स्टार बन गईं । इस फिल्म में मधुबाला ने अनारकली का रोल निभाया जो आज भी यादगार बना हुआ है। सालों बीत गए लेकिन मधुबाला की एक्टिंग और खूबसुरती में इस फिल्म में चार चांद लगा दिए। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी दिया गया । और ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

मधुबाला के निजी जीवन की बात करें तो एक्ट्रेस बचपन से ही गहरी धार्मिक थीं और इस्लाम का पालन करती थीं. 1940 के दशक के अंत में अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के बाद, उन्होंने बॉम्बे में पेडर रोड पर एक बंगला किराए पर लिया और उसका नाम “अरेबियन विला” रखा था.

यह भी पढ़ें UAE Temple: जयपुर के अजमल ने सजाया Abu Dhabi का हिंदू मंदिर, PM Modi देखकर हुए हैरान

आपको बता दें मधुबाला ने 12 साल की उम्र में ड्राइविंग सीख ली थी और उनकों कार रखने का बहुत शोख था।एडल्ट होने तक पांच कारों ब्यूक, शेवरले, स्टेशन वैगन, हिलमैन और टाउन एंड कंट्री की मालिक बन गईं थी, जो उस समय में केवल दो ही लोगों के पास थी एक मधुबाला और दूसरा ग्वालियर के महाराजा।

बताया जाता है कि मधुबाला अपनी छोटी सी उम्र में कई रिश्तों में उलझी रहीं। उनका पहला रिश्ता 1951 में बदल फिल्म के सह-कलाकार प्रेम नाथ के साथ था लेकिन धर्म अलग होने के कारण उनकी एकसाथ बनीं नहीं और 6 महिनों के भीतर दोनों अलग हो गए । इसके बाद 1951 में ही मधुबाला ने दिलीप कुमार को डेट करना शुरु कर दिया और दोनों का प्यार परवान भी चढ़ा। और कुछ समय बाद दोनों ने सगाई भी कर ली। लेकिन उन दोनों का प्यार अंजाम तक नहीं पहुंचा और कुछ मतभेदों के कारण दोनों जल्द ही अलग हो गए।
फिर एक्ट्रेस की अपने बचपन के साथी और सह कलाकार किशोर कुमार के साथ दोस्ती हुई और दोस्ती इतनी बढ़ गई कि दोनों ने शादी कर ली थी.

यह भी पढें UAE Temple: जयपुर के अजमल ने सजाया Abu Dhabi का हिंदू मंदिर, PM Modi देखकर हुए हैरान

मधुबाल और किशोर कुमार का रिश्ता खुमार पर था कि अचानक उनकी प्यार भरी जिन्दगी को नजर लग गई। 22 फरवरी 1969 की आधी रात को वो काली रात थी जब इस खूबसुरती की मिसाल एक्ट्रेसआखिरी सांस ली। दिल का दौरा पड़ने से एक्ट्रेस की मौत हो गई।

Morning News India

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

2 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago