जयपुर। आज 8 अप्रैल को 2024 Total Solar Eclipse यानि पूर्ण सूर्यग्रहण लग रहा है। यह सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार रात को 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो रहा है जिस वजह से भारत में रात होगी, लेकिन अमेरिका में दिन होगा जिस वजह से इसें साफतौर पर वहां देखा जा सकेगा। हालांकि, NASA ने वो तरीका बताया है जिसके जरिए आप भारत में रात को सूर्यग्रहण देखने का आनंद उठा सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। इसको आत्मा का कारक भी माना गया है। जैसे सूर्य या किसी अन्य ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी राशि के प्राणियों पर प्रभाव होता है उसी तरह सूर्य ग्रहण का असर भी सभी राशियों पर होता है। सूर्य ग्रहण से मेष से लेकर मीन तक 12 राशियां भी प्रभावित हो रही हैं। मेष, वृश्चिक, कन्या, कुंभ और धनु राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे। वहीं, मिथुन, वृषभ, कर्क और सिंह राशि वालों को बेहद शुभ प्राप्त होंगे। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस तरह का पूर्ण सूर्यग्रहण लगभग 50 सालों बाद लग रहा है।
भारतीय समयानुसार 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू होगा और अगले दिन सुबह 1 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा। चैत्र माह के सूर्य ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 25 मिनट की होगी। यह सोमवती अमावस्या पर लग रहा है जो प्रकृति का एक अद्भुत चमत्कार है। सूर्यग्रहण सर्वदा अमावस्या को ही होती है। आज भी सोमवती अमावस्या है।
यह पूर्ण सूर्यग्रहण है जो अमेरिका व मैक्सिको में देखा सकेगा। हालांकि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने वो तरीका बताया है जिससे आप भारत में रात के समय भी सूर्यग्रहण देख सकते हैं। नासा के मुताबिक भारतवासी यह सूर्यग्रहण उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां क्लिक करके देख सकते हैं। अपनी वेबसाइट पर नासा की तरफ से Solar Eclipse Live दिखाया जा रहा है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…