Categories: भारत

TOP TEN – 5 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में  बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……

 

  • राहुल गांधी का BJP और RSS पर हमला, कांग्रेस की विचारधारा महात्मा गांधी की और बीजेपी की नाथूराम गोडसे की

 

  • बिहार में गंगा नदी पर 1700 करोड़ की लागत से बन रहा पुल गिरा, 2 गार्ड लापता

 

  • मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला आज, मिलेगी बेल या होगी जेल

 

  • 32 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड पर आज वाराणसी कोर्ट में आएगा फैसला

 

  • आज राजनाथ सिंह से मिलेंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, रक्षा सहयोग परियोजनाओं पर होगी चर्चा

 

  • आज केरल नहीं पहुंचा मानसून, 4-5 दिन की होगी देरी

 

  • कच्चे तेल के दाम में इजाफा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं हुआ असर

 

  • गृह मंत्री अमित शाह से मिले बजरंग-साक्षी और विनेश, कहा कि जोश की बजाय समझदारी से काम लें

 

  • ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन धमाल, वीकेंड पर हुई 9 करोड़ की कमाई

 

  • चीनी रक्षा मंत्री ने बताया अमेरिका के साथ युद्ध का भविष्य

 

1. अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे है। राहुल गांधी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में असली लड़ाई विचारधारा की है। भारत में दो विचारधारा है। एक तरफ महात्मा गांधी की दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे की विचारधारा है। जिसका हम प्रतिनिधित्व करते हैं, हमारी विचारधारा महात्मा गांधी की है और दूसरी जिसका भाजपा और RSS प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी विचारधारा नाथूराम गोडसे की है।"

 

2. बिहार में रविवार को खगड़िया और भागलपुर के बीच गंगा नदी पर बना रहा फोरलेन पुल धराशाही हो गया। 1700 करोड़ की लागत से सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल के चार पिलर नदी में समा गए। CM नीतीश कुमार ने 2014 में पुल का शिलान्यास किया था। हादसे में किसी के हताहत होने का जानकारी नहीं है। वहीं पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हैं। 

 

3. दिल्ली हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था। सिसोदिया ने 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत के लिए एक याचिका डाली है। आज इस जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा। अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने तर्क दिया कि उनके पास PWD, शिक्षा, आबकारी, फाइनेंस, विजिलेंस, बिजली, स्वास्थ्य और गृह समेत 18 पोर्टफोलियो थे। ऐसे में वह पत्नी के एक मात्र देख भाल करने वाले नहीं हो सकते हैं। 
 
 

4. 32 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड पर आज वाराणसी कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा। इस हत्याकांड के आरोपी मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गे बांदा जेल में बंद है। सोमवार को मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कोर्ट में पेशी होगी। वाराणसी एमपी एमएलए/कोर्ट के न्यायाधीश अवनीश गौतम आज इस हत्याकांड पर फैसला सुना सकते है। इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी सहित 4 नामजद आरोपियों पर फैसला सुनाया जा सकता है। 

 

5. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन 4 जून को 2 दिवसीय भारत दौरे के लिए पहुंचे। ऑस्टिन का यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। आज अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों रक्षा मंत्री कई नई रक्षा सहयोग परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। साथ ही रणनीतिक संबंध को और विस्तारित करने के तरीकों पर भी बात की जाएगी।

 

6. इस साल मौसम के बदलाव से गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से चल रहा आंधी-बारिश का दौर फिलहाल थम गया है। अब केरल में मानसून की दस्तक का बेसब्री से इंतजार है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज मानसून केरल में नहीं पहुंचा है। अभी 4-5 दिन की देरी हो सकती है। इससे पहले आईएमडी 4 जून को मानसून के केरल तट पर पहुंचने का अनुमान लगाया था।  

 

7. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उछाल देखा गया है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल प्राइस 1.73 फीसदी उछाल के साथ 73.01 डॉलर प्रति बैरल रही। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 1.36 फीसदी बढ़कर 77.42 डॉलर प्रति बैरल पर था। हालांकि इस बढ़ोतरी का देश में पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई असर नहीं हुआ है। देश की राजधानी नई दिल्ली में 5 जून 2023 यानी आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

 

8. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। खबरों के मुताबिक शाह के आवास पर पहलवानों के साथ करीब करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात चली। इस दौरान पहलवानों ने शाह से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की। शाह ने इस पर पहलवानों को बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस जांच कर रही है। रेसलर्स को जोश की बजाय समझदारी से काम लेना होगा। 

 

9. फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म को पहले ही दिन अच्छा रेस्पॉंस मिला। विक्की कौशल और सारा अली खान की केमिस्ट्री ऑडियंस को इतनी पंसद आ रही है कि वीकेंड पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई का आंकड़ा छू लिया। तीसरे दिन यानी रविवार को 9 करोड़ रुपयों के शानदार कलेक्शन के साथ वीकेंड की कुल कमाई अब 21.69 करोड़ रुपये हो गई है।

 

10. चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने पद संभालने के बाद अमेरिका के साथ युद्ध का भविष्य बताया है। सिंगापुर में चल रही एशिया-प्रशांत क्षेत्र की एकमात्र वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन, 'शांगरी-ला संवाद' में ली शांगफू ने कहा कि अमेरिका से युद्ध के बाद पूरी दुनिया के लिए असहनीय आपदा की तरह होगा। उन्होनें कहा कि अमेरिका और चीन को साझी ज़मीन और समान हितों की तलाश करनी चाहिए। 

Morning News India

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

2 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago