Batman in Train
जयपुर। Batman in Train : अब रात के समय ट्रेन से सफर करते समय बैटमैन आ सकता है। जी हां, महिला सुरक्षा को लेकर अब RRB Mumbai ने यह व्यवस्था लागू की है जिसके तहत रात के समय सफर करते समय यह व्यवस्था (Women Safety in Mumbai Train) लागू की है। मुंबई में रात को चलने वाली एसी लोकल में बेटिकट या सामान्य टिकट वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है जिस वजह से महिला सुरक्षा को खतरा है। भीड़ बढ़ने की वजह से इससे कई यात्रि 5 गुना दाम पर ट्रेन टिकट (Mumbai Local Train Ticket Price) खरीदकर एसी लोकल में यात्रा करते हैं जिसके बावजूद परेशानी होती है।
मुंबई लोकल ट्रेन में होने वाली समस्याओं को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर शिकायतें मिलती रहती हैं। इसके बाद मुंबई रेलवे (RRB Mumbai) द्वारा रात में बैटमेन स्कवॉड (Mumbai Railway Batman Squad) को तैनात करने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ ही पश्चिम रेलवे के मुंबई डिविजन ने डिजिटल टिकट को बढ़ावा देने के लिए मुहिम छेड़ी थी। इस मुहिम के बाद यूटीएस मोबाइल ऐप टिकट (UTS Mobile App Ticket) की भागीदारी बढ़ी है। क्योंकि कोविड के बाद मोबाइल से बुक होने वाली टिकट (Train Ticket Booking From Mobile Phone) की संख्या दोगुनी हो गई है।
यह भी पढ़ें: Khatu Shyamji Trains : खाटू श्यामजी के लिए चलती है 30 ट्रेनें, जानिए समय और दिन
लोकल ट्रेनों में या स्टेशनों पर रात में 8 बजे के बाद टिकट निरीक्षक लगभग नदारद रहते हैं। इसकी वजह से रात में बेटिकट यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और इनकी शिकायतें भी रेलवे को मिलती रहती हैं। अब पश्चिम रेलवे मुंबई डिविजन में एक ऐसी टीम तैयार की गई है, जो रात में लोकल ट्रेन के अंदर और स्टेशनों पर टिकट जांच करेगी। इस टीम को ‘बैटमेन स्कवॉड’ नाम दिया है। दरअसल, ये नाम अंग्रेजी के Batman से लिया गया है। इसका मतलब है Be Aware TTE Manning At Night।
मुंबई की ट्रेनों में अब तक करीब 2500 बेटिकट यात्रियों पर कार्रवाई हो चुकी है जिससे रेलवे को करीब 6.50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। रेलवे के मुताबिक बैटमेन टीम का काम टिकट चेक करने के साथ ही बल्कि रात में स्टेशनों पर हो रही गतिविधियों पर भी ध्यान रखना है। महिला यात्रियों को विजिलेंस के इस नए तरीके से लाभ होगा। रात में महिला कोच में टीटीई द्वारा चेकिंग होने से अकेली यात्री सुरक्षित फील करेंगी।
यह भी पढ़ें: अब QR Code Scan करके लें Train का टिकट, इन रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा
मुंबई में रात को चलने वाली एसी लोकल में बेटिकट या सामान्य टिकट वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इससे 5 गुना दाम पर टिकट खरीदकर एसी लोकल में यात्रा करने वालों को काफी मुश्किल होती है। इसी वजह से अब रेलवे द्वारा रात में बैटमेन स्कवॉड को तैनात किया गया है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…