Ramzan ka Jumma: रमजानुल मुबारक का दूसरा जुम्मा कल 22 मार्च 2024 को आने वाला है। इस्लाम में जुमे की फजीलत क्या है ये हमें किसी को बताने की जरूरत नहीं है। किसी गैर मुस्लिम से भी पूछ लो तो वो बता देगा कि मुसलमान शुक्रवार के दिन क्या करते हैं। दरअसल शुक्रवार यानी जुमे को हफ्ते के सातों दिनों का आका बनाया गया है। हमारे प्यारे आका को जुमे का दिन बेहद हबीब था। तभी तो हुजूर पर दुरूद भेजने वालों के लिए जुमे का दिन ईद के बराबर है। इस दिन तमाम बंदों के नामा ए आमाल रब की बारगाह में पेश किए जाते हैं। Ramzan ka Jumma यानी रहमत और बरकत का बेमिसाल दिन जिसे रब ने बंदों को इनायत फरमाया है।
यह भी पढ़ें:Ramadan Jumma Mubarak: रमजान का दूसरा जुम्मा मुबारक हो, हिंदी में ऐसे भेजें बधाई
रमजान का दूसरा जुम्मा 22 मार्च 2024 को होगा। इस्लाम में जुम्मे के दिन का बहुत महत्व है। सप्ताह में सात दिन होते हैं, और शुक्रवार सारे दिनों का सरदार कहलाता है। नबी ए करीम ने फरमाया है कि जुम्मे के दिन जो शख्स मुझ पर कसरत से दुरूद शरीफ भेजेगा तो उसकी बख्शिश मेरी सिफारिश पर हो जाएगी। कुल मिलाकर जुम्मे के महत्व को रमजान का साथ मिल गया है और रमजान का शुक्रवार मजीद अफजल हो गया है। उलमा बताते है कि गैर रमजान में एक जुम्मे की नमाज अदा करने से 40 नमाज अदा करना का सवाब मिलता है। ऐसे में रमजान के पाकीजा महीने में आने वाले जुम्मे का महत्व का तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता हैं। अल्लाह अपने बंदों को अज्रे अज़ीम का वादा करता है।
जुम्मे के दिन नहा धोकर नये कपड़े पहनने चाहिए। गुस्ल करने का तरीका आपको मालूम होना चाहिए। बिना गुस्ल के जुमे की नमाज नहीं होती है। इत्र खुशबू लगाना भी नबी की सुन्नत है। जो शख्स जुमे के दिन मस्जिद में सबसे पहले पहुंचता है उसे बहुत ज्यादा सवाब मिलता है। जुम्मे के दिन नाखून काटना और दाढ़ी को सही करना भी सवाब का काम है। जुम्मे के दिन असर से मगरिब की नमाज के दरमियान कसरत से जिक्रे इलाही करना चाहिए। एक ऐसा दुरूद शरीफ है जो आपके अस्सी साल के गुनाह माफ करवा सकता है।
यह भी पढ़ें:Ramadan Ka Jumma: रमजान के जुम्मे का महत्व जानकर चौंक जाएंगे मुसलमान!
साल 2024 में रमजान में चार जुम्मे होंगे। पहला जुमा 15 मार्च 2024 को गुजर चुका है। दूसरा जुम्मा कल 22 मार्च को है। तीसरा जुम्मा 29 मार्च 2024 को आएगा। सबको जिसका है इंतजार, जिसके लिए है दिल बेकरार वो आखिरी जुम्मा यानी जुमातुल विदा अलविदा जुमा 5 अप्रैल 2024 को आएगा। इस दिन की नमाज का सवाब आप उंगलियों पर गिन ही नहीं सकते हैं। अलविदा जुम्मे का खुत्बा भी अलग होता है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…