Shubh Shaniwar Hindi: शनिवार का दिन सप्ताह का आखिरी दिन होता है। हफ्ते के छठा दिन को आजकल लोग वीकेंड के नाम से मनाते हैं, लेकिन भारतीय सनातन संस्कृति में शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा की जाती है। इससे मन को शांति मिलती है साथ ही शनि महाराज की कृपा आप पर बनी रहेगी। भगवान शनि देव स्वभाव से काफी क्रोध वाले है। इसलिए हम आपको यहाँ शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शुभ शनिवार संदेश शुद्ध हिंदी (Shubh Shaniwar Hindi) में बता रहे हैं। शनिदेव न्याय के देवता है, इसलिए लोग शनिवार को शनि देव को तेल, लोहा, आदि चढ़ाते हैं। Shubh Shaniwar के Hindi संदेश आप शनिवार के दिन सभी लोगों को शेयर करे इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Shubh Shaniwar Hindi: शुभ शनिवार संदेश, अभी भेजे दिन बन जाएगा
1
कर्म अच्छे कर और शनिदेव की पूजा कर,
फिर देख तेरी सोई तकदीर कैसे जागती है।
“शुभ शनिवार”
2
जी रहा हूं शनिदेव, ये तेरा ही सहारा है,
दुख आये कोई भी तुझको ही पुकारा है।
मैंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया है,
मेरा ये घर परिवार आपने ही संवारा है।।
“शुभ शनिवार”
3
शनि देव को तेल चढ़ाने से पहले ये काम कर लेना,
सुबह सवेरे जो भी दुखी मिले उसकी मदद कर देना।
“शुभ शनिवार”
यह भी पढ़ें: 9 March 2024 Rashifal Hindi: दैनिक राशिफल से करें दिन की शुरुआत, अच्छा समय आ जाएगा
4
शनि देव की जिस रोज कृपा हो जाएगी,
जिंदगी ये तेरी खुशहाली के गीत गाएगी।
न रहेगी कोई कमी तेरे घर बार में फिर,
गर दिल से पुकारेगा मदद ज़रूर आएगी।।
“शुभ शनिवार”
5
शनि महाराज को क्रोधित न करना कभी,
अपने हक से किसी को वंचित न करना कभी।
हर कर्म लिखा जाता है तेरा ऐ मानव यहां,
बस अपने धर्म को उपेक्षित न करना कभी।।
“शुभ शनिवार”
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…