Categories: भारत

Top 10 Morning News India 16 जनवरी 2024 की बड़ी ख़बरें

 

प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज से: (Ayodhya Ram Mandir) श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से आरंभ हो जाएगा और 21 जनवरी तक चलता रहेगा। रामलला की प्रतिमा 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित कर दी जाएगी। 

 

10 से अधिक राज्यों में तीन दिन बारिश के आसार: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16-17 जनवरी व उत्तराखंड में 17-18 जनवरी को कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व पूर्वोत्तर के राज्यों में भी कुछ जगह बारिश की संभावना है। 

 

ईरान ने इराक में घुसकर दागी बैलिस्टिक मिसाइल: ईरान के गार्ड्स ने कहा कि उन्होंने इराक के उत्तरी शहर एरिबल के पास स्थित इस्राइल की मोसाद एजेंसी पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। आंतकी समूहों आईएस की सभाओं को तबाह करने के लिए भी बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।

 

ईडी के आठवें समन के बाद तैयार हुए हेमंत सोरेन: झारखंड सीएम सोरेन ने सोमवार रात बताया कि शनिवार को ईडी ने उन्हें आठवां समन जारी किया था। ईडी द्वारा भेजे गए पत्र में मुझे 16 से 20 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है। मैं अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हूं।

 

यह भी पढ़े: हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी हैं प्रभु श्रीराम के वंशज, इस DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 

हिंद-प्रशांत में दबदबा चाहता है चीन: भारत के दक्षिणी छोर पर स्थित द्विपीय देश मालदीव रणनीतिक रूप से काफी अहम है। मालदीव हिंद महासागर के व्यस्ततम समुद्री मार्ग के किनारे पर स्थित है, जिसके जरिये चीन 80 प्रतिशत तेल का आयात करता है।

 

कर्नाटक के बल्लेबाज ने खेली ब्रायन लारा जैसी पारी: प्रखर चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस अंडर-19 प्रतियोगिता के फाइनल में मुंबई के खिलाफ नाबाद 404 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। 

 

कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: 36 साल के रोहित ने लगातार 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए हैं। हिटमैन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की है। 

 

आंध्र-केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी: पीएम मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं स्वापक अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।

 

यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan ने खरीदा अयोध्या में घर, सामने से होंगे RAM के दर्शन

 

जहाजों पर हमला गंभीर चिंता का विषय: भारत और ईरान के बीच चल रहे उच्च स्तरीय बैठकों की कड़ी में यहां पहुंचे जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत और ईरान दोनों ही पश्चिम एशिया की हाल की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और क्षेत्र में हिंसा और शत्रुता को और बढ़ने से रोकने के महत्व पर जोर दिया है।

 

ईडी ने पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को किया गिरफ्तार: कांग्रेस सरकार में वन मंत्री मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को सोमवार शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वन घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने धर्मसोत को जांच के लिए बुलाया था। 
 

Aakash Agarawal

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

3 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago