Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामंकन भरे जा रहे है। अलग-अलग राजनीतिक दल अपने-पाने प्रत्याशियों की अब अंतिम लिस्ट जारी कर रहे है। इसी बीच भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के विधायक राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने भी नामंकन भर दिया है।
राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने डूंगरपुर जिले के चोरासी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। उन्हें 2018 में इसी क्षेत्र से जीत मिली थी। पिछले चुनावों में जब उन्होंने नामंकन दाखिल किया था तो वह प्रदेश की 15वीं विधानसभा के सबसे गरीब विधायक थे। लेकिन इस बार मामला बिल्कुल उलट है।
15वीं विधानसभा के सबसे गरीब विधायक रहे राजकुमार रोत के पास कुल 1 लाख 22 हजार रुपए की संपत्ति थी। लेकिन इस बार हलफनामे में स्तिथि बदल गई है। विधायक ने इस बार 2023 चुनाव के नामांकन के दौरान जानकारी दी है कि उनके पास अब 69 लाख 16 हजार 375 रुपए की संपत्ति है।
उनकी पत्नी के पास 48 लाख 46 हजार 264 रुपये मूल्य की संपत्ति है। दोनों की कुल संपत्ति 1 करोड़ 17 लाख 62 हजार 639 रुपये होती है। पिछले चुनावों में वह अनमैरिड थे, लेकिन अब उनकी शादी हो चुकी है। इस हिसाब से उनकी पत्नी की संपत्ति मिलाने के बाद वह लखपति से करोड़पति हो गए है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…