shahid afridi-1 (1)
Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। वहीं पड़ोसी मुल्क इस टूर्नामेंट की तैयारी बड़े जारो-शोरों से कर रहा है। लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामंट के लिए अपनी टीम को वहां भेजने से साफ मना कर दिया है। वहीं बीसीसीआई के बयान पर पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भड़क गए है, पर्वू ऑलराउंडर ने भारत को धमकी दे डाली है। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा?
बता दें कि बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि भारत सरकार की अनुमति बिना भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई के इस बयान के बाद पाकिस्तान में कोहराम मच गया है। बता दें कि PCB द्वारा हाइब्रिड मॉडल से इनकार के बाद ICC टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) की मेजबानी किसी और देश को सौंपने पर भी विचार कर रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को मीटिंग भी हुई है, आईसीसी बोर्ड की बैठक में टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Birthday Special: भारत की झोली में होता टी20 और वनडे वर्ल्ड कप? इस वजह से टूटा सपना
पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का समर्थन किया है। ऑलराउंडर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर ‘खेल के साथ राजनीति को जोड़ने’ का आरोप लगाया। आईसीसी से निष्पक्षता बनाए रखने और अपने अधिकार का दावा करने का आह्वान किया। शाहिद अफरीदी ने कहा कि मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से पाकिस्तान 5 बार भारत की यात्रा कर चुका है।
शाहिद अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘खेल के साथ राजनीति को जोड़कर बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अनिश्चित स्थिति में पहुंचा दिया है। हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ PCB के रुख का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। खासकर जब पाकिस्तान (सुरक्षा चिंताओं के बावजूद) ने 26/11 के बाद द्विपक्षीय सफेद गेंद सीरीज समेत पांच बार भारत का दौरा किया है। यह आईसीसी और उसके निदेशक मंडल के लिए निष्पक्षता बनाए रखने और अपने अधिकार का दावा करने का समय है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के मुकाबले अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान के तीन स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे, लेकिन 2008 से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। भारत ने आईसीसी को बताया कि उनकी सरकार ने उन्हें इस महीने के शुरू में इस कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बुधवार को कहा था, ‘यह संभव नहीं है कि हर बार पाकिस्तान हर टूर्नामेंट के लिए भारत जाकर खेलता रहे और भारतीय अधिकारी अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेजने से इनकार कर दे।
उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ आश्वासन दे सकता हूं कि बैठक में जो भी होगा, लेकिन हम अच्छी खबर और फैसले लेकर आएंगे जिन्हें हमारे लोग मंजूर करेंगे। नकवी ने उम्मीद जताई कि 5 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह विश्व क्रिकेट और सभी सदस्य बोर्डों के हित में फैसले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘जय शाह दिसंबर में कार्यभार संभालेंगे और मुझे विश्वास है कि एकबार जब वह बीसीसीआई से आईसीसी में चले जाएंगे, तो वह आईसीसी के लाभ के बारे में सोचेंगे और यही उन्हें करना चाहिए।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…