Lok Sabha Elections से पहले राजस्थान कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष के पद पर बड़ा फैसला किया है। पहली बार दलित चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाकर दलित वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है तो Congress State President पद पर Govind Singh Dotasara को बरकरार रखकर जाट वोट बैंक को खुश कर दिया है। लेकिन दोनों नेताओं का नाम गहलोत गुट से होना पायलट के लिए बड़ा झटका है क्योंकि पायलट भी अपने खेमे के विधायक को यह पद दिलाने का प्रयास कर रहे थे।
दोनों बड़े पदों पर हुए इस फैसले के कांग्रेस की अंदरूनी सियासत में बड़ा बवाल मचा सकती है। जूली के नेता प्रतिपक्ष बनने के पीछे बड़ा कारण कांग्रेस के बड़े नेताओं का विश्वास है। जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाने में सबसे ज्यादया योगदान गहलोत का रहा है और पूर्व सीएम चाहते थे कि दोनों महत्वपूर्ण पदों पर पायलट खेमे का विधायक नहीं बैठे।
यह भी पढ़ें : नोटों पर श्रीराम की तस्वीर होनी चाहिए या नहीं, देखें लोगों ने क्या कहा
राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह के अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनने के पीछे बड़ी भूमिका है। दोनों नहीं चाहते कि पायलट खेमे के किसी भी नेता को दोनों पदों मिले। टीकाराम जूली और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दोनों गहलोत के साथ काम कर चुके हैं तो अब उनको किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
कांग्रेस हमेशा दलित, किसान, आदिवासी वोट बैंक को अपना मानती है लेकिन पिछले लंबे समय से इस वोट बैंक में सेंध लगी है और इसके कारण वह कमजोर हुई है। ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस अब राज्यों में भी दलित कार्ड खेलने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : श्रीराम ने किन्नरों को दिया था ये वरदान, कलियुग में ऐसे करेंगे राज
टीकाराम जूली के लिए नेता प्रतिपक्ष का पद चुनौतियों से भरा होगा। अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच संतुलन बनाना और इसके अलावा जूली को अशोक गहलोत के साये से बाहर निकलने का भी काम होगा। परसराम मदेरणा के बादजितने भी नेता प्रतिपक्ष रहे हैं, उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही रही है कि वे Ashok Gehlot के साये से बाहर नहीं निकल पाए। राजस्थान में एक बार फिर साबित हो गया है कि गहलोत ही Congress है और पायलट को अभी इंतजार करना होगा।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…