जयपुर। राजधानी के जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर (Jaipur Municipal Corporation Heritage Mayor Munesh Gurjar) की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, उनके पति सुशील गुर्जर (Sushil Gurjar) का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Audio) हो रहा है। इस ऑडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनकी पत्नी मुनेश को महापौर पद से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नहीं हटा सकते है।
गौरतलब है कि महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर फिलहाल जेल में बंद है। उन पर पट्टे देने की एवज में रिश्वत लेने का आरोप है। वायरल ऑडियो (Viral Audio) सुशील की गिरफ्तारी से करीब दो महीने पहले का बताया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि यह ऑडियो उस समय का है, जब प्रदेश में महापौर बदलने की चर्चाओं का बाजार गर्म था। वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद मुनेश गुर्जर और उनके पति, दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बात करीब तीन महीने पहले की है, जब परकोटे के आदर्श नगर, किशनपोल और सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के कई पार्षदों ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान छेड़ दिया था। उस समय 9 निर्दलीय भी मुनेश के खिलाफ हो गए थे। अभियान का उद्देश्य मुस्लिम महापौर बनाना था लेकिन यह अभियान जल्दी ही थम गया। वायरल ऑडियो भी उसी समय का बताया जा रहा हैं, जिसमें सुशील गुर्जर एक कॉंग्रेसी पार्षद से बात करते सुनाई दे रहे हैं।
कांग्रेसी पार्षद – हम दोनों की तरफ से आप निश्चिंत ही रहा करो… हम तो जहां देखते हैं… हमारे बोलने से भाभी सा का नुकसान है तो हम दोनों चुप हो जाते हैं… आप हमारी तरफ से फुल अशोयर्ड रहो… इस चीज के लिए … हम दोनों कल आकर आपसे मिल लेंगे।
सुशील गुर्जर – आज शहजाद भाई भी बोल रहे थे, लेकिन मैं बता दूं यह रूल है… मैं तुम्हें दिखाऊंगा… मुख्यमंत्री भी दो साल मेयर को हटा नहीं सकते हैं… चाहे वह कितना भी अल्पमत में क्यों ना आ जाए… मैं तुम्हें कॉपी भी दूंगा।
कांग्रेसी पार्षद – आप इस बारे में मत सोचो… इस बारे में मत जाओ।
सुशील गुर्जर – नहीं… वह शहजाद भाई बार-बार ब्लैकमेल कर रहे हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…