Jaipur Sehri Iftar Time: भारत में रमजान का महीना चल रहा है। आज 14 मार्च 2024 को तीन तरावीह और दो रोजे हो चुके हैं। 14 मार्च को जयपुर में तीसरा रोजा रखा गया है। आज शाम 14 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 43 मिनट पर तीसरा रोजा खोला जाएगा। जयपुर में तीसरी सेहरी का समय 5 बजकर 20 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजकर 15 मिनट पर तरावीह की नमाज होती है। आज 14 मार्च 2024 को भारत में चौथी तरावीह होगी। तो चलिए जयपुर में 15 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में 15 मार्च 2024 को चौथा रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 14 मार्च 2024, तीसरी सेहरी कब होगी!
जयपुर में इंशाअल्लाह चौथा रोजा 15 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में आज शाम को ही चौथी तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में चौथी सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में चौथी सेहरी 15 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:19 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर गलत काम न करें, वरना आप बर्बाद हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ramzan me Kya Padhe: रमजान में ये दुआ पढ़ें, टल जाएगी सारी बलाएं!
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप चौथा रोजा 15 मार्च की शाम को 6 बजकर 43 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में चौथे दिन की रोजा इफ्तारी 6:43 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में बड़ी चौपड़ के आसपास वाले रोजेदारों की खास खिदमत करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शिरकत कर सकते हैं।
जयपुर में रमजान के दौरान खाने पीने के जबरदस्त लजीज ज़ायके मिलते हैं। रामगंज बाजार में शीरमाल और रोस्टेड चिकन काफी मशहूर है। वही घाटगेट पर मिलने वाली चाय भी रमजान में काफी पसंद की जाती है। मौलाना हलवाई के गुलाब जामुन इफ्तार में खाये जाते हैं। होटल एमएम खान और अली चिकन पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। वही सांगानेर इलाके की बात करें तो यहां पर डिग्गी रोड़ पर स्थित होटल अल नूर लजीज खाने के मामले में नंबर एक है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…