Jaipur Sehri Iftar Time: पूरी दुनिया में इस समय रमजान का महीना चल रहा है। भारत और जयपुर में 23 मार्च 2024 को 13 तरावीह और 12 रोजे हो जाएंगे। 23 मार्च 2024 को जयपुर में बारहवां रोजा 5:10 am पर रखा गया है। 23 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 47 मिनट पर बारहवां रोजा खोला जाएगा। जयपुर में बारहवीं सेहरी का समय 23 मार्च 2024 को 5 बजकर 10 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजकर 15 मिनट पर तरावीह की नमाज होती है। 23 मार्च 2024 को भारत में तेरहवीं तरावीह होगी। तो चलिए जयपुर में 24 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में 24 मार्च 2024 को तेरहवां रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 23 मार्च 2024, बारहवीं सेहरी कब होगी!
जयपुर में इंशाअल्लाह तेरहवां रोजा 24 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में 23 मार्च 2024 की शाम को ही तेरहवीं तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में तेरहवीं सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में तेरहवीं सेहरी 24 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 09 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:09 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर गलत काम न करें, वरना आपको दोजख की आग में जलना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:Ramadan Ashra Dua: रमजान के दूसरे अशरे की दुआ हिंदी में यहां मिलेगी
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप तेरहवां रोजा 24 मार्च 2024 रविवार की शाम को 6 बजकर 48 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में तेरहवें दिन की रोजा इफ्तारी 6:48 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में रामगंज बाजार के आसपास वाले रोजेदारों की खास मेहमाननवाज़ी करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शामिल हो सकते हैं।
जयपुर में इन दिनों कई मुल्कों की खजूर बिक रही हैं। लेकिन सबसे मशहूर मदीना मुनव्वरा की अजवा खजूर है जो कि हुजूर सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम ने अपने मुबारक हाथों से मदीना में लगाई थी। आज पूरे आलम में ऐसी खजूर नहीं है जो अजवा खजूर का मुकाबला कर सके। काले रंग की ये खजूर कई बीमारियों की शिफा है। मुसलमान इसकी गुठली को भी पीसकर शुगर की बीमारी में काम में लेते हैं। साइंस के रिसर्च में पता चला है कि ये खजूर चमत्कारी गुणों से भरपूर है। जयपुर के घाटगेट बाजार और रामगंज बाजार में दुकानों पर ये खजूर मिलती हैं। इसके अलावा मिस्र और मोरक्को की खजूर भी बहुत बिक रही है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…