Jaipur Sehri Iftar Time: पूरी दुनिया में इस समय रमजान का महीना चल रहा है। भारत और जयपुर में 29 मार्च 2024 को 19 तरावीह और 18 रोजे हो जाएंगे। 29 मार्च 2024 को जयपुर में 18वां रोजा 5:03 am पर रखा गया है। 29 मार्च 2024 को जयपुर में 6 बजकर 50 मिनट पर 18वां रोजा खोला जाएगा। जयपुर में 18वीं सेहरी का समय 29 मार्च 2024 को 5 बजकर 03 मिनट पर खत्म हुआ। रोजेदारों ने अलसुबह उठकर खाना पीना बनाकर फारिग होकर फज्र की नमाज अदा की। जयपुर की जामा मस्जिद में रात के समय 8 बजे तरावीह की नमाज होती है। 29 मार्च 2024 को जयपुर में उन्नीसवीं तरावीह होगी, वही 30 मार्च 2024 को तीसवीं तरावीह की नमाज होगी। तो चलिए जयपुर में 30 मार्च को रमजान का टाइम टेबल जान लेते हैं। जयपुर में शनिवार 30 मार्च 2024 को उन्नीसवां रोजा (Jaipur Sehri Iftar Time) रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:Jaipur Sehri Iftar Time: जयपुर सेहरी इफ्तार टाइम 29 मार्च 2024, अठारहवीं सेहरी कब होगी!
जयपुर में इंशाअल्लाह उन्नीसवां रोजा 30 मार्च 2024 को रखा जाएगा। ऐसे में 29 मार्च 2024 की शाम को ही उन्नीसवीं तरावीह की नमाज हो जाएगी। जयपुर में उन्नीसवीं सेहरी का समय हम आपको बता रहे हैं। जयपुर में उन्नीसवीं सेहरी 30 मार्च 2024 की सुबह 5 बजकर 02 मिनट पर खत्म हो जाएगी। यानी इससे पहले आपको जो खाना पीना है वो सब कर लें। 5:02 बजे के बाद सेहरी का समय समाप्त हो जाएगा। फिर आपको रोजे की नियत कर लेनी है और फज्र की नमाज पढ़नी है। रोजा रखकर बुरी बातें और गीबत न करें, वरना आपको जहन्नम की आग में जलना पड़ेगा।
Jaipur में Sehri के बाद अब Iftar Time की बात करें तो आप उन्नीसवां रोजा 30 मार्च 2024 शनिनवार की शाम को 6 बजकर 51 मिनट पर खोल सकते हैं। मतलब जयपुर में उन्नीसवें दिन की रोजा इफ्तारी 6:51 AM पर होगी। मगरिब की नमाज रोजा खोलने के बाद पढ़ी जाएगी। आप सबको वक्त का खास ख्याल रखना है। अगर कहीं बाहर है तो वहीं पर रोजा खोल लें। जयपुर में रामगंज बाजार के आसपास वाले रोजेदारों की खास मेहमाननवाज़ी करते हैं। जामा मस्जिद जो कि जौहरी बाजार में है वहां पर तरावीह की नमाज में आप शामिल हो सकते हैं।
जयपुर के परकोटे वाले इलाके में इफ्तार के समय अलग ही माहौल रहता है। रामगंज बाजार में इफ्तार की प्लेट सजने लग जाती हैं। दुकान वाले आते जाते राहगीरों को दावत देकर रोजा इफ्तार करवाते हैं। जयपुर में हिंदू भाई भी जुम्मे की नमाज के लिए जौहरी बाजार में वजू और दरी की व्यवस्था करते हैं। गंगा जमुनी तहजीब की झलक गुलाबी नगरी में साफ तौर पर देखने को मिलती है। 29 मार्च 2024 को रमजान का तीसरा जुम्मा है। जामा मस्जिद जौहरी बाजार में इसके लिए खास इंतजामात किए गए हैं।
चूंकि हर शहर की भौगोलिक स्थिति अलग होती हैं, अत रमजान में सेहरी और इफ्तारी करने का समय भी हर शहर का अलग होता है। जिला स्तर पर एक ही कैलेंडर चलता है। जैसे जयपुर में सेहरी का अलग टाइम होता है और आगरा व भरतपुर में अलग समय होता है। यही वजह है कि अरब देशों में आज पहला रोजा एडवांस में रखा जा चुका है। वहां ईद भी भारत से एक दिन पहले ही मना ली जाती है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…