Madan Dilawar Became Strict Regarding Dress Code In Rajasthan Schools
Rajasthan Schools: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश की स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर बड़ा बयान दिया हैं मंत्री ने कहा कि इसको शक्ति से लागू करने के निर्देश दिए हैं और ऐसा नही करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। (Rajasthan Schools) शुक्रवार को कोटा में जिला परिषद की एक बैठक के बाद शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि स्कूलों में ड्रेस कोड पहले से ही लागू, लेकिन कुछ जगह इसको पहना नहीं जा रहा है। लेकिन अब जो इन आदेशों को नहीं मानेगा तो सरकार को आदेश मनवाने भी आते हैंं कई स्कूलों में शिकायत आ रही है, कोई मुंह ढककर तो कोई घूंघट लेकर जा रहा है अगर कल कोई हनुमानजी बनकर चले जाएंगे तो फिर क्या होगा।
यह भी पढ़ें: MLA Balmukund Acharya हिजाब के लिए लड़ेंगे आर-पार लड़ाई, लहंगा-चुन्नी की हुई एंट्री
प्रदेश के स्कूलों में लागू ड्रेस कोड को लेकर सख्त एक्शन लेने की बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहले से ही स्थाई आर्डर है। पहले वाली सरकार में यह आर्डर था लेकिन जो ड्रेस कोड लागू है उसे ही पहन कर जाना है। (Rajasthan Schools) अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
स्कूलों में ड्रेस कोड की पालन शक्ति से करवाई जाएगी। शिक्षण संस्थानों में दूसरी ड्रेस पहन कर आना अनुशासनहीनता है और अगर इस प्रकार की शिकायतें आती हैं तो यह नियमों के खिलाफ है। (Rajasthan Schools) कोई हिजाब में कोई घूंघट में मुंह ढककर या बहरूपिया बनकर स्कूल आ रहा है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं होने के कारण शिक्षा विभाग में तबादला नहीं होगा। लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Balmukund Acharya Hijab Controversy: स्कूलों पर नया फरमान, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
जयपुर में हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य एक सरकार स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और इस दौरान उन्होंने हिजाब को लेकर सवाल किया था। इसके बाद विवाद शुरू हो गया था तो (Rajasthan Schools) शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में ड्रेस कोड लागू है तो वह दूसरी ड्रेस पहनकर नहीं आ सकते। इसके बाद सभी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि ड्रेस कोड सख्ती से लागू किया जाए जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…