Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट से एक बुरी खबर सामने आई है। 32वीं बार निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे 78 वर्षीय प्रत्याशी तीतर सिंह का इंतजार और बढ़ गया है।
तीतर सिंह पेशे से नरेगा मजदूर (NREGA Laborer Titar Singh) है। वह लंबे समय से चुनाव लड़ रहे है। इस बार वह 2023 विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए 32वीं बार निर्दलीय मैदान में है। इससे पहले तीतर सिंह 31 बार अपनी जमानत जब्त करवा चुके हैं।
बीते दिनों करणपुर से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। वह मौजूदा विधायक होने के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी भी थे। ऐसे में उनके निधन से कांग्रेस के लिए अब नया प्रत्याशी खोजना भी मुश्किल है। चुनाव आयोग की तरफ से मंजूरी के बाद भी इस पर फैसला होगा।
गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद करणपुर सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग नहीं होगी। चुनाव आयोग इस सीट पर बाद में चुनाव करवाएगा। यही वजह है कि तीतर सिंह का 32वां चुनाव लड़ने का इंतजार बढ़ गया है। वह सबसे अधिक चुनाव लड़ नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहते है।
मई 2023 में तीतर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि वह 31 बार चुनाव लड़ चुके है, लेकिन जीते नहीं है। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने के राजनीतिक अनुभव को देखते हुए 5 लाख रुपए प्रतिमाह बतौर पूर्व प्रत्याशी भत्ता दिया जाए। साथ ही भाजपा के टिकट वितरण की जिम्मेदारी भी दी जाए।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election का इतिहास रहा है रोचक, इन दिलचस्प रिकॉर्ड से सजा सियासी मैदान
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…