स्थानीय

पेपर लीक मामले में Sachin Pilot ने खोला मोर्चा, कहा-‘चूरचूर हो जाते हैं सपने’

Sachin Pilot On Paper Leak Case: जयपुर। राजस्थान ही नहीं पेपर लीक का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इसे बेहद ही सीरियस मुद्दा बताते हुए चिंता जाहिर की है। पायलट ने कहा कि युवा दिन रात मेहनत करके प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं और परीक्षा के बाद पेपर लीक का मामला सामने आता है और परीक्षा रद्द हो जाती है। दिन-रात मेहनत करने युवाओं के सपने चूरचूर हो जाते हैं। यहां कि उनके माता-पिता की उम्मीदें भी टूट जाती है और उनका विश्वास उठ जाता है।

जिम्मेदार लोग भ्रष्टाचार में लिफ्त

पायलट ने कहा के संवैधानिक निकायों की विश्वसनीयता को ऐसे कमजोर होते देखना निराशजनक है। ऐसी संस्थाओं में बैठे लोग परीक्षाओं का संचालन और चयन के जिम्मेदार होते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं। यह राजस्थान के लिए गौर विडम्बना की बात है।

यह खबर भी पढ़ें:-Teachers’ Day 2024 Gift Ideas : टीचर डे के लिए बेस्ट हैं ये 5 गिफ्ट्स, देखकर ही हो जाएंगे खुश

दोषियों को जेल में डालो

पायलट ने कहा कि पेपर लीक मामले में लिप्त पाए जाने वालों को जेल में डालना सरकार की जिम्मेदारी है। युवा रात रातभर पढ़कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं और उच्च पदों पर बैठे ये लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और पेपर लीक कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होती है युवाओं के सपने चकनाकूर हो जाते हैँ। अब ऐसी परीक्षाओं के बच्चों के पेरेंट्स का भी विश्वास उठता जा रहा है।

RPSC जैसी विश्वसनीय संस्था पर सवालिया निशान

पायलट ने कहा कि बार-बार पेपर लीक होने पर राज्य सरकार की सबसे विश्वसनीय मानी जाने वाली संस्था राज्य लोक सेवा आयोग (RPSC) की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। पायलट ने RPSC के पूर्नगठन की मांग करते हुए कहा कि साल 2023 में ईडी ने सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में RPSC के सदस्य बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया था और अब SOG ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को गिरफ्तार किया है। ईडी और SOG द्वारा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों से आरपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवालनिया निशान लग गया है। मैं आपीएससी की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया को लेकर अपना पक्ष रखता आया हूं और उन बातों की अब पुष्टी भी हो रही है।

पायलट ने कहा कि रीट, सेकंड ग्रेड टीचर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर और वन रक्षक जैसी परीक्षाओं के पेपर लीक होने से प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ है और उनके माता-पिता, परिवारजनों में निराशा व्याप्त हो गई है। युवाओं को अपना भविष्य अंधकार में लग रहा और वह पूरी तरह से टूट चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Teacher Day 2024 : ये हैं भारतीय इतिहास के 5 महान शिक्षक, देश को दी नई दिशा

युवाओं के सपने चकनाचूर

पायलट ने कहा प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने से लाखों युवाओं के सपना चकनाचूर हो गए हैं। युवा दिन रात तैयारी करके नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके माता जैसे-तैसे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं, लेकिन आए दिन हो रहे पेपर लीक से उन सबका टूटता जा रहा है और विश्वसनीय संस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

विश्वसनीयता कायम रखना सरकार का दायित्व

पायलट ने कहा कि सरकार ने बजट सत्र में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था जिनमे से एक लाख सरकारी नौकरियां मार्च, 2025 तक दी जाएंगी। ऐसे में इन सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं और इसकी चयन प्रणाली में पूरी पारदर्शिता होने के साथ ही परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं माता-पिता में परीक्षा लेने वाली संस्था के प्रति विश्वनीयता कायम रखना सरकार का दायित्व है।

Bhup Singh

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

3 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 months ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago