जयपुर। राजस्थान में Teachers Day पर 55800 बच्चों को फ्री टेबलेट दिए जा रहे हैं। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राजस्थान की भजन लाल सरकार (Bhajanlal Govt) स्कूली बच्चों को ये फ्री टैबलेट (Free Tablets For Students) दे रही है। इसको लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ मीटिंग कर शिक्षक दिवस की तैयारियों की समीक्षा की है। शिक्षक दिवस पर जयपुर में मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।
राजधानी जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह (Teachers Day) के दौरान ही सीएम भजनलाल शर्मा 11 स्टूडेंट्स को फ्री टेबलेट देंगे। प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ टैबलेट दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को फ्री दिए जाने वाले टैबलेट्स को सभी जिलों में पहुंचा दिया गया है ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी 5 सितंबर को ही ये टैबलेट को छात्रों दे सकें।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News : गहलोत सरकार के इन फैसलों पर चलेगी भजनलाल सरकार की कैंची! कैबिनेट सब-कमेटी की अहम बैठक आज
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और पदेन जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारम्भिक, प्राचार्य, डायट, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक और समसा से टैबलेट दिए जाने के कार्यक्रम को लेकर बातचीत की है। उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पदेन ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारी, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, शहरी संकुल प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों से संपर्क किया है।
शिक्षा मंत्री ने 5 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रहे है राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह (Teachers Day) के लाइव कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षकों को जुड़ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स को फ्री टेबलेट लेने के लिए किसी तरह से आवेदन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि, स्कूल स्तर पर उन स्टूडेंट्स का चयन पहले ही कर लिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…