Vasundhara Raje on Rajasthan By Election Result 2024: राजस्थान उपचुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की। सात में से पांच सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद सब तरफ खुशी की लहर दौड़ गई। संतरी से लेकर मंत्रियों ने जमकर खुशी मनाई। लेकिन इस खुशी के बीच कुछ ऐसा हो गया कि सब तरफ आश्चर्य और डर का माहौल बन गया। क्योंकि बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में संगठन पर्व की बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे वहां पहुंच गई। राजे ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि ये बैठक यहां आयोजित होने जा रही है। वे वहां पहुच गई। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में सभी से मुलाकात भी कर डाली। यही नहीं वे वर्तमान विधायकों के साथ नव निर्वाचित विधायकों से भी मिली। उन्होंने यह भी साफ किया कि वे नव निर्वाचित विधायकों से मिलना चाहती थी।
वसुंधरा राजे के बीजेपी कार्यालय में होने से ज्यादा कई लोगों का न होना चर्चा का कारण बन गया। दरअसल बीजेपी कार्यालय में यह मीटिंग 2 बजे शुरू होनी थी। जिससे कुछ समय पहले वसुंधरा राजे वहां पहुंची। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं, विधायकों के साथ मीडिया से बात की। लेकिन जितनी देर वे कार्यालय रुकी वहां पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी के राजस्थान प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद नहीं थे। यही नहीं वे उनके कार्यालय में आने से पहले ही देरी होने का हवाला देकर वहां से चली भी गई।
इस मुलाकात के बाद उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रही हैं कि सांप से कितना भी प्रेम करों वो जहर उगलेगा ही। यही नहीं उनके ट्ववीट की भी चर्चाएं हैं। जिसमें वे कह रही हैं कि कुछ देर तो सूरज को छुपा सकते हैं। लेकिन अदृश्य नहीं कर सकते।
वसुंधरा राजे ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में भी कुछ ऐसा भाषण दिया था। जिसमें वे कहती नजर आ रही हैं। कद और मद को लेकर बात कर रही थी। इस संबोधन पर मदन राठौड़ ने खुलकर अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि न ‘पद’ का मोह उन्हें कभी नहीं रहा और न कभी ‘कद’ की चिंता। बकौल राठौड़ पार्टी से मिली हर जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी संभाला। इसलिए ‘मद’ कभी हावी नहीं हुआ। राठौड़ ने कहा था मेरे तो नाम में ही ‘मद’ के बाद ‘न’ आता है। इसलिए अहंकार तो पास भी नहीं फटक सकता।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…