Veer Bal Diwas 2024: ‘वीर बाल दिवस’ पर भाजपा मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजित हुआ। ‘वाहे गुरु का खालसा वाहेगुरु की फतेह’ बोलकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी वीर बाल दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। मातृ भूमि के लिए साहिबजादों ने खुद को समर्पित किया। उन्हें नमन है, जिन्होंने धर्म, संस्कृति और देश के लिए सर्वस्व न्योछावर किया। बाबा जोरावर सिंह और फतह सिंह के बलिदान अमर हैं। मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, साहिबजादों के नाम से राजधानी जयपुर में हॉस्टल बनाया जाएगा। सरकार इसके लिए जमीन का आवंटन भी करेगी। बीजेपी कार्यालय में इस अवसर पर सभी शब्द कीर्तन किए गए। जहां शामिल होने वाले सिर पर रुमाल रख जाते हुए दिखे। जैसे गुरूद्वारे में रुमाल रखा जाता है उसी तरह सभी को कीर्तन में जाने से पहले रुमाल दिया गया।
यह भी पढ़ें :-पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
सभी का आभार जताते हुए सीएम ने साहिबजादों नमन किया। बलिदान—शौर्यगाथा को याद करते हुए सिख गुरू गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान के बारे में बताया। साथ ही युवा पीढ़ी को सिख धर्म से सीख लेने की बात भी कही। गुरु गोविंद सिंह मातृभूमि की रक्षा और कल्याण के लिए सोचते थे। साहिबजादों का बलिदान बताता है सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए आयु मायने नहीं रखती। सिर्फ साहस की जरूरत होती है। माता गुजरी को नमन करते हुए उन्होंने कहा बीजेपी हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान करती है। यही कारण है पीएम मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने का ऐलान किया था।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…