ओपिनियन

राजस्थान में कद्दावर नेताओं की अनदेखी और गुटबाजी से BJP का मिशन 25 हुआ क्रैश

खुद की कुल्हाडी ने प्रदेश भाजपा ने पैर काटे
-कद्दावर जननेताओं को साइड लाइन किया
-जातिगत समीकरण का ध्यान रखे बगैर टिकट बांटे
-टिकट बंटवारे में मनमर्जी

उरुक्रम शर्मा

राजस्थान में लोकसभा चुनाव परिणाम ने भाजपा को दिन में तारे दिखा दिए। भाजपा के सारे सपने चकनाचूर हो गए। भाजपा का मिशन-25 फेल हो गया। भाजपा को इतनी कम सीटें मिलने की उम्मीद भी नहीं थी। जबकि पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की तमाम सीटों पर जबरदस्त तरह से जीत हासिल की थी। आखिर ऐसा क्या रहा कि जोर का झटका धीरे से लगा। भाजपा प्रदेश में पिछले तीन साल से एक ऐसी प्लानिंग पर काम हो रहा था, जिससे कद्दावर नेताओं को साइडलाइन किया जाए, नई टीम को खड़ा किया जाए। इसमें उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन परिणाम नहीं। राजनीति में अनुभव और कद को नकार कर यदि फौज तैयार की जाती है, तो उसकी हार निश्चित होती है। इसी योजना के तहत प्रदेश भाजपा की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से ही एक गुट ने अलग थलग करने का प्लान पर काम करना शुरू कर दिया था।

इस्तीफा देंगे किरोड़ी लाल, राजस्थान की राजनीति में आएगा भूचाल

शेखावटी व पूर्वी राजस्थान में भी झटका

दिल्ली तक उस ग्रुप ने उनकी इमेज का डाउन करने का काम किया। विधानसभा चुनाव से उन्हें पूरी तरह दूर किया गया। जिन लोगों ने यह सब काम किया, उनके क्षेत्रों वाली लोकसभा सीटों पर भाजपा को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा। चूरू से लगातार जीत रहे राहुल कस्वां का नेताओं की मूंछ की लड़ाई के कारण टिकट से दूर किया गया, लेकिन कस्वां ने हार नहीं मानी। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करके ताल ठोक दी और आज परिणाम आने के साथ चूरू से बीजेपी की विदाई हो गई। अब नेता बगले झांख रहे हैं। ना केवल चूरू हाथ से गया, बल्कि पूरा शेखावटी व पूर्वी राजस्थान में भी झटका लगा गया। दौसा, भरतपुर, करोली-धोलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर में भाजपा के दिग्गज नेता को कही मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।

भाजपा को नुकसान

सबसे अहम कारण कद्दावर जननेता को साइड लाइन करने का प्रदेश भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसके अलावा टिकट वितरण में कद और क्षेत्र में वजूद को दरकिनार करके अपने अपने लोगों पर दांव खेला गया, प्रदेश भाजपा के इसी ग्रुप में दिल्ली में उनके बारे में फीड बैक दिया। अब दिल्ली उन नेताओं की परेड कराने की तैयारी कर चुकी है। महत्वपूर्ण यह भी रहा कि जमीनी स्तर पर लोगों के मूड को भांपा नहीं गया। सरकार विरोधी लहर को मापा नहीं गया। जो सीटें भाजपा को ही मिलती, उन सीटों पर भी हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी ने जहां प्रचार किया, वहां उनका प्रचार भी असर नहीं कर पाया। 60 फीसदी से ज्यादा सीटों पर तो सीधे तौर पर नुकसान हुआ। कम वोटिंग प्रतिशत का भी भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं कांग्रेस ने प्रदेश के अहम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए चुनाव लड़ा। जातिगत समीकरण और उम्मीदवार के मामले में कोई चूक नहीं की औरर भाजपा इसमें गच्चा खा गई।

Saya Chouhan

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

2 weeks ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 weeks ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 months ago