धर्म

Shiv Mandir Pakistan: पाकिस्‍तान में हैं 5000 साल पुराना शिव मंदिर! भोलेनाथ ने गिराए थे आंसू

Shiv Mandir Pakistan: विश्व की प्राचीन सभ्यताओं में से एक हैं सिंधु घाटी। यह उत्तर पूर्व अफगानिस्तान से पाकिस्तान और उत्तर पश्चिम भारत तक फैली हुई हैं। पाकिस्‍तान में स्थित हिंदू शिव मंदिर में, इस सभय्ता की एक झलक देखने को मिलती हैं। यहां एक शिव मंदिर है, जो करीब 5000 पुराना हैं। यह मंदिर महाभारत काल का बताया जाता हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि पांडव भाई यहां पूरे 12 साल रहे थे। मंदिर को ‘कटासराज मंदिर’ के नाम से जाना जाता हैं। कटासराज मंदिर पाकिस्‍तान के चकवाल जिले से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित है। चलिए जानते हैं इस मंदिर की कुछ ख़ास बातें-

कटासराज मंदिर के बारे में-
(About of Katas Raj Mandir)

पाकिस्‍तान में स्थित कटासराज मंदिर परिसर में सात या इससे भी ज्‍यादा मंदिर हैं, जिसे सतग्रह के रूप में भी जाना जाता है। इस मंदिर का इतिहास भोलेनाथ के आंसू और महाभारत में पांडवों के वनवास से जुड़ा है। बताते है, जी तालाब के चारों तरफ यह मंदिर बना हैं, वह भगवान शिव के आंसुओं से भरा हुआ हैं। कहते हैं कि, भगवान शिव अपनी पत्नी सती के साथ यहां निवास करते थे। लेकिन सती की मृत्यु के बाद शिव अपने आंसू नहीं रोक सके और तालाब भर गया। उनके आंसुओं से दो तालाब भरे, जिनमें से एक कटारसराज में है, तो दूसरा राजस्‍थान के पुष्कर में। कटारसराज मंदिर परिसर में स्तिथ इस कुंड को कटाक्ष कुंड भी कहते हैं। आपको बता दे, कटास का अर्थ आंखाें में आंसू से होता है। इसलिए ‘कटाक्ष कुंड’ नाम ही अपने आप में शिव दुःख को व्यक्त करता हैं।

यह भी पढ़े: Madan Mohan Ji Mandir Karauli: यहां लड्डू-कचौरी खाते है राधा-कृष्ण! अनूठा है यह मंदिर

12 साल यहां रहे थे पांडव-
(Pandav in Katas Raj Mandir)

बताते है कि, कटास राज में ही पांडव भाई 12 साल के वनवास के दौरान रहे थे। जब वे भाई वन में भटक रहे थे, तो उन्हें प्यास लगी। ऐसे में उनमें में से एक भाई कटाक्ष कुंड के पास जल लेने आया, जिस पर यक्ष का अधिकार था। यक्ष ने पांडव भाई को अपने सवालों का जवाब देने के बाद ही जल ले जाने को कहा। जवाब न देने पर यक्ष ने उसे मूर्छित कर दिया। इसी तरह एक-एक करके चार पांडव आये और यक्ष द्वारा मूर्छित कर दिए गए। अंत में युधिष्ठिर आए और अपनी बुद्धि से सभी सवालों के सही जवाब दिए। इससे प्रसन्न होकर यक्ष ने सभी मूर्छित पांडवों को चेतना दी और जल पीने की अनुमति प्रदान कर दी।

कटासराज का ऐतिहासिक महत्‍व-
(Katas Raj Mandir Mahatv)

यहां बौद्ध शासन और हिंदू शाही वंश के दौरान के लगभग 900 साल पहले बने बौद्ध स्तूप, हवेलियां और मंदिर भी हैं। यहां अधिकतर मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं। कुछ मंदिर भगवान हनुमान और राम के भी हैं। यहां एक प्राचीन गुरुद्वारा के अवशेष भी मिलते हैं, जहां गुरु नानक ने 19वीं शताब्दी में दुनिया भर की यात्रा करते हुए निवास किया था। मंदिरों की स्‍थापत्‍य कला कश्‍मीरी है, जहां की छत शिखर से नुकीली होती है। मंदिर चौकोर आकार में हैं।

यह भी पढ़े: Maha Shivratri 2024: अनोखा हैं शिवाड़ का घुश्मेश्वर महादेव मंदिर, जानें खासियत

शिवरात्रि पर कटासराज मंदिर-
(Katas Raj Mandir Shivratri)

महाशिवरात्रि के दौरान कटासराज मंदिर में सबसे अधिक श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं। मौजूदा समय में मंदिर में कोई भी मूर्ति नहीं हैं। इसके बाबजूद तीर्थयात्री यहां पांडव भाइयों के बलिदान की स्मृति में पधारते हैं। भगवान शिव के दुख का वंदन करते हैं। तालाब में स्नान कर मोक्ष का मार्ग पाने की आशा करते हैं।

Aakash Agarawal

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

15 hours ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago