धर्म

Navratri Puja Vidhi Mantra PDF: नवरात्रि पूजा विधि मंत्र PDF 2024 Day 4th स्‍कंदमाता के लिए

जयपुर। Navratri Puja Vidhi Mantra PDF Day 4th 2024 : इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024 date) चैत्र माह की प्रथम तिथि प्रतिपदा 8 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 51 मिनट पर शुरू हो रहे हैं। ये जो कि अगले दिन 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 29 मिनट तक है। इसी के साथ ही उदयातिथि के मुताबिक 9 अप्रैल 2024 से ही चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष शुरू हो रहा है। इसबार चैत्र नवरात्रि खरमास में शुरू हो रहे हैं। खरमास इस बार 14 मार्च से शुरू हुआ है जो 13 अप्रैल 2024 को समाप्त होगा।

चैत्र ​नवरात्रि 2024 कलश स्थापना शुभ मुहूर्त (Chaitra navratri 2024 kalash sthapana Muhurat)

चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक उपवास, उपासना और मंत्रोचार किए जाते हैं। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानि प्रतिपदा को कलश स्थापना की जाती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक 9 अप्रैल 2024 को सुबह 6 बजकर 24 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक का समय कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है।

इसलिए पड़ा स्‍कंदमाता नाम

नवरात्रि की 5वीं देवी स्‍कंदमाता कहलाती है। भगवान शिवजी की अर्द्धांगिनी के रूप में मां ने स्‍वामी कार्तिकेय को जन्‍म दिया था। कार्तिकेय का दूसरा नाम स्‍कंद है, इसी वजह से मां दुर्गा के इस पांचवे स्वरूप को स्‍कंदमाता कहा गया है। यह स्वरूप प्रेम और वात्‍सल्‍य की मूर्ति है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 व्रत के दिनों में यौन संबंध पड़ेगा भारी! झेलना पड़ता है ऐसा दुःख

स्‍कंदमाता की पूजा मंत्र (Skandamata Puja Mantra)

सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।
या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

स्‍कंदमाता की पूजा विधि (Skandamata Puja Vidhi)

मां स्‍कंदमाता के लिए सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करें और पूजा के स्‍थान को गंगाजल से शुद्ध करें। फिर लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां की मूर्ति या फिर तस्‍वीर स्‍थापित करें। पीले फूल से मां का श्रृंगार करें। पूजा में फल, फूल मिठाई, लौंग, इलाइची, अक्षत, धूप, दीप और केले का फल अर्पित करें। उसके बाद कपूर और घी से मां की आरती करें। पूजा के बाद क्षमा याचना करके दुर्गा सप्‍तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। मां आपका कल्‍याण करेंगी और आपकी सभी इच्‍छाएं पूर्ण करेंगी।

स्‍कंदमाता को लगाएं ये प्रिय भोग (Skandamata Bhog)

स्‍कंदमाता को पीले रंग की वस्‍तुएं सबसे अधिक प्रिय हैं। इसी वजह से उनके भोग में पीले फल और पीली मिठाई चढ़ाई जाती है। इस दिन केसर की खीर का भोग भी मां को लगा सकते हैं। विद्या और बल प्राप्त करने के लिए मां को 5 हरी इलाइची अर्पित करें और साथ में लौंग का एक जोड़ा भी चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Navratri 2024 : मुस्लिम देश में मौजूद इस मंदिर में जाने वाले नहीं लौटते जिंदा वापस, होता है खौफनाक अंजाम

स्‍कंदमाता का बीज मंत्र (Skandamata Beej Mantra)

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं स्कन्दमातायै नम:।

स्‍कंदमाता की कथा (Skandamata Ki Katha)

दुर्गा पूजा के 5वें दिन देवताओं के सेनापति कुमार कार्तिकेय की माता की पूजा की जाती है। कुमार कार्तिकेय को ग्रंथों में सनत-कुमार, स्कंद कुमार नाम दिया गया हे। माता इस रूप में पूर्णत: ममता लुटाती हुई नजर आती हैं। माता का 5वां रूप शुभ्र अर्थात श्वेत है।

जब अत्याचारी दानवों का अत्याचार बढ़ता है तो माता संत जनों की रक्षा के लिए सिंह पर सवार होकर दुष्टों का अंत करती हैं। देवी स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं, माता अपने दो हाथों में कमल का फूल धारण करती हैं और एक भुजा में भगवान स्कंद या कुमार कार्तिकेय को सहारा देकर अपनी गोद में लिए बैठी हैं। मां का चौथा हाथ भक्तो को आशीर्वाद देने की मुद्रा मे है।

देवी स्कंद माता ही हिमालय की पुत्री पार्वती का रूप हैं इसी वजह से इनको माहेश्वरी और गौरी के नाम से जाना जाता है। यह पर्वत राज की पुत्री होने से पार्वती कहलाती हैं, महादेव की वामिनी यानी पत्नी होने से माहेश्वरी कहलाती हैं और अपने गौर वर्ण के कारण देवी गौरी के नाम से पूजी जाती हैं। माता को अपने पुत्र से अधिक प्रेम है अत: मां को अपने पुत्र के नाम के साथ संबोधित किया जाना अच्छा लगता है। जो भक्त माता के इस स्वरूप की पूजा करते है मां उस पर अपने पुत्र के समान स्नेह लुटाती हैं।

भगवान शिव शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए माता ने महान व्रत किया उस महादेव की पूजा भी आदर पूर्वक करें क्योंकि इनकी पूजा न होने से देवी की कृपा नहीं मिलती है। श्री हरि की पूजा देवी लक्ष्मी के साथ ही करनी चाहिए।

स्‍कंदमाता की आरती हिंदी में (Skandamata Aarti in Hindi)

जय तेरी हो स्कंद माता। पांचवा नाम तुम्हारा आता।।
सब के मन की जानन हारी। जग जननी सब की महतारी।।
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं। हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं।।
कई नामों से तुझे पुकारा। मुझे एक है तेरा सहारा।।
कही पहाड़ो पर हैं डेरा। कई शहरों में तेरा बसेरा।।
हर मंदिर में तेरे नजारे। गुण गाये तेरे भगत प्यारे।।
भगति अपनी मुझे दिला दो। शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो।।
इंद्र आदी देवता मिल सारे। करे पुकार तुम्हारे द्वारे।।
दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आएं। तुम ही खंडा हाथ उठाएं।।
दासो को सदा बचाने आई। ‘चमन’ की आस पुजाने आई।।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Share
Published by
Anil Jangid
Tags: Chaitra Navratri Kab Haihanuman jayanti 2024hanuman jayanti kab hainavratri 2024 Aprilnavratri 2024 chaitranavratri 2024 datenavratri 2024 summerNavratri 2nd Day 2024Navratri Colornavratri puja vidhi mantra in hindiNavratri Puja Vidhi Mantra PDFNavratri Pujan Vidhi Mantra PDFNavratri Vrat KathaNavratri Vrat Katha for 9 daysram navami 2024 date 17 aprilSkandamataSkandamata Aarti pdfSkandamata BhogSkandamata Katha PDFSkandamata mantraचैत्र नवरात्रि 2024दुर्गा पूजा विधिदेवी दुर्गा के दैनिक पूजा के बीज मंत्रनवरात्र पूजन विधि मंत्रनवरात्रि 2024 चैत्रनवरात्रि कलश स्थापनानवरात्रि पूजन विधि मंत्रनवरात्रि पूजन विधि मंत्र pdfनवरात्रि पूजन विधि मंत्र pdf 2024नवरात्रि पूजा विधि 2024नवरात्रि सम्पूर्ण पूजन विधि मंत्रमंत्र और पूजन विधिमनोकामना पूर्ति हेतु नवरात्रि में कैसे करें मां दुर्गा की आराधनास्‍कंदमातास्‍कंदमाता की आरतीस्‍कंदमाता की कथास्‍कंदमाता की पूजा विधिस्‍कंदमाता भोगहनुमान जयंती 2024

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

3 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 months ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago