जयपुर। सर्दियों में नहाना हर किसी के लिए कठिन काम होता है क्योंकि ठंड लगती है। हालांकि, इसके बावजूद कई लोग सर्दियों में रोज नहाना पसंद करते हैं। लेकिन इस दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है जो 68 साल से नहीं नहाया। जी हां, यह शख्स ईरान का रहने वाले हैं जिनका नाम अमो हाजी (Amou Haji) है। हमो हाजी की उम्र 88 साल हो चुकी है लेकिन वो पिछले 68 सालों से नहाए ही नहीं। इसी बात को लेकर Amou Haji को दुनिया का सबसे गंदा व्यक्ति भी कहा जाता है। अमो हाजी की हेल्थ की जांच करने वाले डॉक्टरों ने उनको लेकर यह हैरानी वाली बात बताई है।
अमो हाजी के 68 साल से नहीं नहाने के पीछे की वजह उनको पानी से डर लगना है। Amou Haji को इस बात का डर है कि यदि वो नहाएंगे तो बीमार पड़ जाएंगे। उनका मानना है कि सफाई की वजह से वो बीमार हो जाएंगे। नहीं नहाने की वजह से अमो हाजी का चेहरा चेहरा काला पड़ गया है और पूरा शरीर बदबू मारता है। हाजी के बदन से इतनी बदबू आती है कि कोई व्यक्ति उनके पास खड़ा नहीं रह सकता। इस कारण वो ईरान के रेगिस्तान में अकेले ही रहते हैं। 88 साल के हो चुके अमो हाजी अभी देजगाह गांव में एक झोंपड़ी में रहते हैं। उनके लिए यह झोंपड़ी स्थानीय लोगों ने ही बनाकर दी है।
यह भी पढ़ें: राममयी हुआ नेपाल, मिला 57 साल पुराना श्रीराम-सीता का डाक टिकट
ईरान के देजगाह गांव में रहने वाले अमो हाजी को पानी से नहाने से डर लगता है, लेकिन वो एक दिन में 5 लीटर तक पानी पी जाते हैं। उनको साफ-सुथरा रहना पसंद नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि Amou Haji अपनी इसी आदत के चलते सड़ा हुआ खाना भी खाते हैं। वो सिर्फ मरे हुए जानवरों का सड़ा गला मांस खाते हैं और तालाबों का पानी पीते हैं।
Amou Haji सर्दी से अपने आपको बचाने के लिए युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए पुराने हेलमेट पहनते हैं। वो कई सालों से एक ही कपड़ा पहन रहे हैं। यदि उनको कोई नया कपड़ा मिलता है तो वो उसको पुराने कपड़ों के ऊपर ही पहन लेते हैं।
यह भी पढ़ें: टूरिज्म नहीं टेररिज्म का अड्डा है मालदीव, ISIS में सबसे ज्यादा भर्तियां
आपको बता दें कि अमो हाजी धूम्रपान भी करते हैं, जब डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया तो वो हैरान रह गए। डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि Amou Haji बिल्कुल स्वस्थ हैं। उनके शरीर में कोई बैक्टीरिया भी नहीं पनपा। तेहरान में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के लिए पैरासिटोलॉजी के एक एसोसिएट प्रोफेसर ने अमो हाजी का स्वास्थ्य परीक्षण किया था।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…