जयपुर। Aaj Ka Rashifal 26 July 2024 : 26 जुलाई 2024 से कई राशियों वाले लोगों के भाग्य का सितारा चमकने वाला है क्योंकि सूर्य और मंगल की लाभ दृष्टि उन पर पड़ रही है जिसके मालामाल होने के योग बन रहे हैं। दरअसल, सभी ग्रहों के स्वामी सूर्य और ग्रहों के सेनापति मंगल एक-दूसरे से 60 डिग्री कोण पर स्थित होकर लाभ दृष्टि बना रहे हैं। इस योग का सकारात्मक असर सभी राशियों पर पड़ रहा है। परंतु, 3 राशियों के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा जिसका फायदा उन्हें करियर, हेल्थ और आर्थिक क्षेत्र में मिलेगा।
सूर्य और मंगल मिलकर करते हैं कल्याण (Surya Mangal Yog)
वैदिक ज्योतिष (Vedic Jyotish) के अनुसार सूर्य और मंगल ग्रह को काफी विशिष्ट पद प्राप्त है। इसमें सूर्य ग्रहों के राजा हैं। वहीं, मंगल को ग्रहों के सेनापति बनाया गया है। ज्योतिष शास्त्र में राजा और सेनापति के योग-संयोग को बहुत ही विशेष माना गया है जिसका असर उनसे संबंधित राशियों पर पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य और मंगल एक दूसरे से 60 डिग्री कोण पर स्थित होते हैं, वो सूर्य और मंगल की लाभ दृष्टि होती है। 26 जुलाई, 2024 को भी इन दोनों ग्रहों की ऐसी ही स्थिति बन रही है। यह शुभ योग मंगल ग्रह के वृषभ में और सूर्यदेव के कर्क राशि में बन रहा है। ऐसे में इन दोनों प्रमुख ग्रहों के असर से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन-सी हैं…
वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)
इस राशि के जातकों पर सूर्य और मंगल के इस योग के असर जमीन से जुड़े कोर्ट के मामले सुलझेंगे। आमदनी बढ़ने के साथ ही कारोबारियों को व्यवसाय में लाभ हो सकता है। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से सहयोग मिलेगा और व्यापार का विस्तार हो सकता है। स्टूडेंट्स कॉलेज की तरफ से विदेश जा सकते हैं। वहीं, ऑफिस का वातावरण अनुकूल रहेगा और प्रत्येक काम में कलीग का साथ मिलेगा। वहीं, सिंगल लोगों की मुलाकात सोलमेट से होने के साथ ही वैवाहिक जीवन स्थिर और सुखमय बनेगा।
यह भी पढ़ें : नाग पंचमी पर क्यों पिलाते हैं सांप को दूध, आप भी जान लीजिए ये राज
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
इस राशि वालों के लिए व्यापार के उद्देश्य से यह समय बहुत लाभकारी रहने वाला है। व्यापारियों के व्यापार में विस्तार के लिए नए निवेशकों का साथ मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय में वृद्धि हो सकती है वहीं, प्राइवेट नौकरी बदलने के इच्छुक लोगों को मनचाही सैलरी वाली जॉब प्राप्त हो सकती है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेडिसिन व मशीनरी काम-धंधे से जुड़े लोगों को लाभ होगा। खेल और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा। घर-परिवार में खुशियां रहेंगी व लव लाइफ अच्छी होगी। जीवन में रोमांस बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य भी सही बना रहेगा।
कर्क राशि (Kark Rashi)
इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास वृद्धि होगी होने के साथ ही स्टूडेंट्स को कॅरियर में सफलता मिलेगी व एग्जाम में अच्छी रैंक आ सकती है। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को मनचाही कंपनी में नौकरी जॉब मिल सकती है। जिन लोगों के काम रुके हुए हैं वो फिर शुरू हो सकते हैं। व्यापारियों को अचानक से लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यालय में सहकर्मियों के सहयोग से आय में फायदा होने के साथ ही रिलेशनशिप में मजबूत बनेगा व रिश्तों में मिठास आएगी।
