जयपुर। Jobs In Japan : राजस्थान के युवाओं को अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोजगार के अवसर मिलने जा रहे हैं…..जी हां, अगर आप राजस्थान से हैं तो भजनलाल सरकार आपको नौकरी के लिए जापान भेज सकती है…..अब मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार तलाशने के लिए देश-विदेश घूम रहे हैं…जी हां, हाल ही में भजनलाल शर्मा जापान (Bhajanlal Sharma In Japan) गए थे….और वहां से वो राजस्थान के 15 हजार बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियां लेकर आए हैं……अब युवाओं को नौकरी पाने के लिए सात समंदर पार जाना पड़ेगा। यह भी कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अब जापान राजस्थान में बेरोजगारी मिटाएगा…..तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या आप भी जापान जाकर नौकरी पा सकेंगे या नहीं…..
भजनलाल सरकार देगी 10 लाख नौकरियां
रोजगार की कमी से परेशान युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है….दरअसल भजनलाल शर्मा बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और पायम आवास योजना-ग्रामीण समेत कई योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे, जयपुर….इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के सपने पूरे किए जाएंगे और पांच साल में कुल 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। रोजगार मिलेगा…..इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हाल ही में मुझे साउथ कोरिया और जापान जाने का मौका मिला और उद्योगपतियों से मुलाकात की, ये सभी कह रहे हैं कि भारत की गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में हो रही है…..5 साल में 15 हजार युवाओं को जापान में नौकरी (Jobs In Japan) मिलेगी, हमने जापानी कंपनी से करार किया है…..मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है…..
यह भी पढ़ें : इस्तीफा देकर लटक गए अरविंद केजरीवाल, PM मोदी के दांव से 4 साल दिल्ली पर राज करेंगी आतिशी
राजस्थान में 41 हजार लोगों को मिली नौकरियां
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने करीब 41 हजार नियुक्तियां दी हैं, जिनमें से आज 8032 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं….इससे पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भी प्रदेश के 100 किसानों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने का ऐलान किया है…. इसके साथ ही उच्च तकनीक के माध्यम से कम जगह और कम लागत में अधिक फसलें पैदा की जा रही हैं।
जापान देगा 15000 राजस्थानियों को नौकरियां
अब राज्य की भजनलाल सरकार ने किसानों को प्रशिक्षण के लिए विदेश और युवाओं को रोजगार के लिए विदेश भेजने की घोषणा की है….लेकिन आने वाले पांच सालों में 15 हजार युवाओं को विदेश में रोजगार देने की बात भी कही है…..राजस्थान में बेरोजगारी के लिहाज से देखा जाए तो यह सागर में एक बूंद के समान है…..लेकिन अब देखना होगा कि भजनलाल सरकार कब तक युवाओं को रोजगार के लिए विदेश भेजती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।