जयपुर। मानव सुथार (Manav Suthar) के रूप में भारत को नया रविंद्र जड़ेजा मिल गया है। दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला इंडिया बी और इंडिया डी के बीच खेला जा रहा है। इसी दौरान इंडिया सी ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करके 450 से अधिक का जबरदस्त स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें टीम कैप्टन रुतुराज गायकवाड सहित ईशान किशन और बाबा इंद्रजीत जैसे बेट्समेन की शानदार पारियां शामिल हैं। हालांकि, इसी इस दौरान एक खिलाड़ी की जबदस्त चर्चा हो रही है, जो लगातार दूसरे मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका रहा है। पहले मैच में गेंद के बाद अब दूसरे मैच में बल्ले से कमाल करने वाले इस खिलाड़ी को अब रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है।
अगले रविंद्र जड़ेजा माने जा रहे Manav Suthar
दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में इंडिया सी के लिए खेलते हुए मानव सुथार (Manav Suthar) ने कुल 8 विकेट (दूसरी पारी में 7 विकेट) लिए थे। लेकिन, अब इस खिलाड़ी गेंदबाजी के बाद दूसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते जबका दिल जीत लिया है। मानव सुथार इंडिया सी के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और अर्धशतक जड़ चुके हैं। मानव सुथार का यह प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में अगले ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जगह दिला सकता है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला रवींद्र जडेजा माना जा रहा है जो आगे चलकर टीम में उनकी जगह ले सकता है।
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN : पिछले 2 साल में 10 टेस्ट हार चुका है पाकिस्तान, देखें ये शर्मनाक रिकॉर्ड
मानव सुथार ने उड़ाई सबकी धज्जियां
मानव सुथार (Manav Suthar) ने इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले गए अपने पहले मैच की दूसरी पारी में अक्षर पटेल व देवदत्त पडीक्कल जैसे बेट्समेन को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया। मानव ने इस दौरान दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए थे। दलीप ट्रॉफी के अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी मानव सुथार का यह अब तक का प्रदर्शन जबरदस्त है। उन्होंने कुल 15 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 22.90 की गेंदबाजी औसत से 73 विकेट चटक लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान बेटिंग में 96 के सर्वाधिक स्कोर के साथ कुल 508 रन भी बनाए हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।