Yuvraj Singh Biopic: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। टी-सीरीज के बैनर तले युवराज सिंह की बायोपिक को प्रोड्यूस किया जाएगा। इस बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचांदका द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। अभी तक इस बायोपिक के शीर्षक का एलान नहीं हुआ है और ना ही स्टारकास्ट के बारे में कोई जानकारी सामने आयी है। बता दे युवराज सिंह 2 बार विश्वकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके है।
प्रभास बनेंगे युवराज सिंह!
स्टार क्रिकेटर और कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुके युवराज सिंह का क्रिकेट जगत में योगदान इस बायोपिक में दिखाया जायेगा। कैंसर जैसी बीमारी से जंग की उनकी साहसिक यात्रा को भी इस फिल्म में दर्शकों के सामने लाया जाएगा। युवराज सिंह के प्रशंसकों के लिए यह खबर किसी उपहार से कम नहीं है।
अपने चहेते स्टार क्रिकेटर की बायोपिक का एलान होते ही प्रशंसक सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। फैंस युवराज की कहानी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित है। कुछ यूजर्स ने तो अभिनेता प्रभास को युवराज सिंह के किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस बताया है।
स्त्री 2 के बाद श्रद्धा कपूर को मिली सुपरहीरो फिल्म! कृष 4 में ऋतिक संग निभाएगी ये भूमिका