जयपुर। Pig Butchering Scam : इस समय पिग बुचरिंग स्कैम लोगों के लिए आफत बना हुआ और उनके बैंक अकाउंट खाली कर रहा है। यह ऐसा स्कैम है जिसमें लोगों को मैसेजिंग एप चैनल जोड़ा जाता है और फिर उनके साथ धोखे से पैसे ऐंठ लिए जाते हैं। यह स्कैम अब भारत में भी बड़ी तेजी से फैल रहा है जिसके शिकार कई लोग बन चुके हैं। भारत की राजधानी में तो कई लोग पिग बुचरिंग स्कैम के शिकार हो चुके है जिसके बाद पुलिस लोगों को सर्तक रहने की सलाह दे रही है।
इन्वेस्ट के पर नाम लोगों से धोखा
पिग बुचरिंग स्कैम करने वाले एक मैसेजिंग ग्रुप में कई सारे मेंबर्स जोड़ते हैं। ये ग्रुप टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर बनाए जा रहे हैं। इन पर लोगों को अच्छा रिटर्न देने का झांसा देकर अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसके बाद वो लोगों को छोटा सा इन्वेस्टमेंट करवाकर अच्छा रिटर्न बताते हैं इसके बाद बड़ा इन्वेस्ट करवाकर अकाउंट से पैसा उड़ा देते हैं।
पिग बुचरिंग स्कैम से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
पिग बुचरिंग के कई मामले सामने आए
आपको बता दें कि Pig Butchering Scam के पिछले एक साल में दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक ‘इन्वेस्टमेंट घोटालेबाजों’ को गिरफ्तार किया है। लेकिन, इसके बावजूद ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे। ये खेल फर्जी वेबसाइट, संदिग्ध ग्रुप और फर्जी स्टॉक निवेश ऐप के जरिए किया जा रहा। घोटाला करने वाले बहुत सारे बुनियादी ढांचे के साथ संगठित रूप से काम कर रहे हैं। यह गैंग संचालकों के पास नकली वेबसाइट, ऐप बनाने और चलाने के लिए तकनीकी संसाधन मौजूद होते हैं। इसके साथ ही वो डार्क वेब पर खरीदे गए कॉन्टैक्ट लिस्ट में मैसेज भेजने वाले लोग भी शामिल होते हैं।
ऐसे लोग बनते हैं पिग बुचरिंग के शिकार
ऐसे धोखेबाज, मार्केटिंग टूल की सहायता से शेयर मार्केट में में इंटरेस्ट करने वाले लोगों को ट्रैक करते हैं। इसके बाद उनसे प्रतिष्ठित फर्मों के प्रतिनिधि बनकर कॉन्टेक्ट करते हैं। शुरू में ये लोग स्टॉक को लेकर फ्री में सलाह देते हैं कि कैसे जल्दी और हाई रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। शिकार को फंसाने के लिए इस दौरान ये लोग लिए कई तरह की तरकीबें अपनाते हैं। जैसे फ्री ट्रेनिंग, नकली फुलप्रूफ ट्रेडिंग सिस्टम देना आदि।
भरोसा जीतकर देते हैं धोखा
ये लोग अपने ग्राहक का भरोसा जीतने के लिए ग्रुप के कुछ लोग अपने ‘निजी अनुभवों’ का रेफरेंस देते हैं। उनकी तरफ से मैसेज किए जाते हैं कि हमने देखा कि कैसे उन्हें सुझाए गए स्टॉक बहुत कम समय में 10 से 20 फीसदी फायदा मिल गया और उन्होंने प्रत्येक ट्रेड के साथ लाभ कमाना शुरू कर दिया। इन बातों के ग्राहक आ जाते हैं और फंस जाते हैं।
यह भी पढ़ें : पढ़ें MSME भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं की लिस्ट
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।