Rajkumar Roat News : भारत आदिवासी पार्टी अब झारखंड विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोकने की तैयारी में जुट गई है, पार्टी ने झारखंड में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, इस फैसले की पृष्ठभूमि तब बनी जब बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार रोत ने हाल ही में झारखंड का दौरा किया।
यह भी पढ़ें : जर्मनी व यूके यात्रा से Rising Rajasthan के लिए क्या लेकर आए CM भजनलाल शर्मा, देखें
राजकुमार रोत ने लिया बड़ा फैसला
तीन दिनों के इस दौरे में उन्होंने राज्य के कई जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत को परखा जायेगा। स्थानीय लोगों का पार्टी की ओर रुझान देखकर भारत आदिवासी पार्टी ने यहां चुनाव लड़ने का फैसला लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, ‘झारखंड राज्य कमेटी की मंजूरी और केंद्रीय एकीकरण समिति के निर्देशन के बाद, 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।
Rajkumar Roat ने किया 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
बता दें कि भारत आदिवासी पार्टी ने तमाड़, पोटका, हटिया, मनोहरपुर, जुगसलाई, घाटशीला, जमशेदपुर पूर्व, खिजरी और मांडर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा की है। यह पहली बार है जब भारत आदिवासी पार्टी झारखंड में चुनाव मैदान में उतर रही है। सांसद राजकुमार रोत के दौरे के दौरान, जनता से मिले समर्थन को देखते हुए पार्टी ने यह बड़ा कदम उठाया है। अब देखना यह है कि पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव में उतरने वाली यह पार्टी कितना जनाधार बना पाती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।