लखनऊ। UP Police : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ राज में एक डिप्टी SP को आशिकी करना भारी पड़ गया। यह मामला यूपी के उन्नाव जिले की बीघापुर सर्किल का है जहां छुट्टी लेकर कानपुर में महिला सिपाही के साथ आशिकी करने पहुंच गए। लेकिन, डिप्यृटी एसपी साहब रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए जिसके बाद हुई विभागीय जांच के परिणाम स्वरूप उन्हें पुलिस कांस्टेबल बना दिया। ये साहब गोरखपुर स्थित PAC की 26वीं वाहिनी में डिप्टी कमांडेंट की पोस्ट पर तैनात थे, लेकिन अब उन्हें उसी स्थान पर सिपाही के रूप में तैनात कर दिया गया।
छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ घूमने निकले
यह मामला जुलाई 2021 का है जहां डिप्युटी एसपी साहब कृपाशंकर कन्नौजिया उस दौरान उन्नाव जिले की बीघापुर सर्किल में तैनात थे। वहां पर उनका प्यार सहयोगी महिला सिपाही के साथ परवान चढ़ गया। इसके बाद प्यार में डूबे सीओ साहब ने घर में जरूरी काम बताकर 6 जुलाई को अपने कप्तान से छुट्टी ले ली। हालांकि, वो घर नहीं पहुंचे। ऐसे में घरवालों ने उन्हें फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इस बात को लेकर घबराई पत्नी ने अनहोनी की आशंका के चलते उन्नाव एसपी को फोन लगा दिया। इसके बाद अधिकारी की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर एसपी साहब को चिंता हुई और उन्होंने तलाश के लिए जिले की सर्विलांस टीम के साथ अन्य पुलिस टीमों को भी लगा दिया।
कानपुर में मिली थी लोकेशन
इसके बाद सर्विलांस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि साहब की आखिरी लोकेशन कानपुर के माल रोड में मिली। सीओ को खोजते हुए सर्विलांस टीम माल रोड के एक होटल में पहुंची। वहां मैनेजर को उनकी फोटो दिखाकर पूछा कि क्या ये यहां आए थे तो बताय गया है कि साहब किसी महिला के साथ होटल के कमरे में ही रुके हुए हैं। इसके बाद टीम ने सीओ साहब से मुलाकात की की और कहा कि आपके घरवाले परेशान हैं और वो अपनी पत्नी से बात कर लें।
डिप्टी एसपी से सिपाही बनाया
यह राज खुलने से पहले सीओ साहब ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करके बताया था कि वो किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर गए हैं। हालांकि, सर्विलांस टीम ने उनकी पूरी पोल पट्टी खोल दी। डीजीपी मुख्यालय ने उन्हें निलंबित करके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी जिसमें वो दोषी पाए गए और फिर उन्हें डिमोट करके सिपाही बना दिया।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें