बाड़मेर। बाड़मेर में नेशनल हाइवे 68 पर सड़क हादसा हो गया। अहमदाबाद से बाड़मेर की और आ रही निजी बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसा होने के कारण बस में सवार यात्री घायल हो गए। दरअसल नेशनल हाइवे 68 पर अचानक से बस का टायर फट गया जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे। जिसमें से 20 यात्री हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन फानन मे घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह भी पढ़े: वीराने में बसे है बाबा भूतेश्वर, अद्भुत है मंदिर की कहानी
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पहुंचे अस्पताल
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह भाटी जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंच कर विधायक मेवाराम ने घायलों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही अस्पताल प्रशान को बेहतर इलाज के लिए निर्देश भी दिए। मामले की जानकारी देते हुए विधायक मेवाराम ने बताया की बस अहमदाबाद से बाड़मेर की और आ रही थी। तभी खेतसिंह की प्याऊ के निकट आते ही बस का टायर फट गया और बस पलट गई। अस्पताल प्रशासन को बेहतर उपचार करने के लिए निर्देश दिए है।
यह भी पढ़े: भाजपा ने टटोलनी शुरू की प्रदेश की नब्ज, 200 सीटों को साधने की कवायद शुरू
20 यात्री हुए घायल
उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह भाटी ने घायलों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी तथा मामले की जानकारी ली। उपखंड अधिकारी समुंदर सिंह भाटी ने बताया की गणेश ट्रेवल्स की बस यात्रीयों को लेकर जा रही थी इस दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया था। साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। 20 यात्री घायल हुए है।