- अतिथियों पर रहा सारा फोकस
- सिंगर के चेहरों के नाम पर परिवार के सदस्यों को किया इंट्रीड्यूस
भारतीय बाॅलीवुड का सदाबहार गायकों मोहम्मद रफी और किशोर कुमार को रविवार शाम अराधना म्यूजिकल ग्रुप ने स्वारांजलि दी। इस कार्यक्रम का नाम रखा गया फ्यूजन 1। जो कि जे एल एन मार्ग स्थित ओ टी एस के बी एस मेहता ऑडिटोरियम में शाम 5.30 बजे रखा गया था। यह सिंगिंग प्रोग्राम म्यूजिक की जगह अव्यवस्थाओं का फ्यूजन बनकर रह गया।
आयोजकों ने कार्यक्रम का आयोजन तो किया लेकिन उसके लिए इंतजाम नहीं किये। म्यूजिक प्रोग्राम को सुनने के लिए कई लोगों को आमंत्रित किया गया। वहीं उनके बैठने की व्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे कार्यक्रम में पहुंचने वाले गेस्ट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसे दूर करने की जगह आयोजक अपने में ही मस्त दिखे। कुल मिलाकर कार्यक्रम में नाम बड़े और दर्शन छोटे का अहसास रहा।
अतिथियों की आवभगत पर रहा फोकस
कार्यक्रम का आयोजन करने वाले आराधना म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों का पूरा ध्यान वहां बुलाए खास अतिथियों पर ही केन्द्रित रहा। वहीं कार्यक्रम कैसे चलेगा और व्यवस्थाएं कैसे बनाई जाएंगी इस ओर उनका कोई ध्यान नहीं रहा। जिससे आने वाले गेस्ट को परेशान होते दिखे।
फ्री एंट्री में ढेर परेशानी
आयोजन में कोई एंट्री फीस नहीं रखी गई। वहीं एंट्री की जगह कोई चेकिंग की व्यवस्था भी नहीं रखी गई। जिससे बेवजह की भीड़ भी हुई। इसे सही करने की जगह आयोजकों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जिनके पास कुर्सी है वह उसे संभाल कर रखें। वहीं पानी की व्यवस्था भी सही नहीं होने से लोग पानी के लिए परेशान होते दिखे।
सिंगर्स की जगह रहा परिवार
आराधना ग्रुप की ओर से किशोर कुमार और मोहम्मद रफी को स्वरांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां प्रस्तुति देने के लिए कई कलाकारों का चयन भी किया था। फिर भी कार्यक्रम में तवज्जो आयोजकों के रिश्तेदारों को ही मिली।