• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में Baba Ramdev Ji Mela शुरू हो चुका है। यह बाबा रामदेव जी का 639वां मेला है जिसको भादवा मेला कहा जाता है। बाबा रामदेव जी मेले की शुरूआत भादवा सुदी दूज से हुई है. जैसलमेर में भादवा मेले के अवसर पर सुबह 3 बजे कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी विकास सांगवान और राव भोमसिंह तंवर सहित अन्य लोगों ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया। उन्होंने चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की और देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की. इसके बाद मंगला आरती हुई और विधिवत रूप से मेले की शुरूआत हुई। भादवा मेले की शुरूआत के साथ ही बाबा रामदेवजी की कर्मभूमि रामदेवरा में बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं।

 


दर्शन करने के लिए लंबी कतारें

भादवा मेले के पहले दिन रविवार को तड़के सुबह 3 बजे से ही मंदिर परिसर के आगे श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। इसके बाद समाधि स्थल के पट खुलते ही पूरा रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज रहा है.

 

यह भी पढ़ें : Alwar Fort: पर्यटकों के लिए खुल गया अलवर का 'कुंवारा किला', जानें लंबे समय से इसके बंद होने की वजह और कई रहस्य


रामदेवरा में श्रद्धालुओं का जमावड़ा

भादवा मेले में लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा रामदेवरा में लगा हुआ है और पहले ही दिन लगभग 3 लाख लोग बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करेंगे जिसके कारण रामदेवरा का आसमान में बाबा रामदेव जी की धवजाए ही धवजाये दिख रही है और रामदेवरा आने वाले हर मार्ग पर बाबा के जातरू ही दिख रहे है. मेले के शुभारंभ से पूर्व ही करीब 15 लाख श्रद्धालु बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें : Unique village of Rajasthan: जैसलमेर का ये है अनोखा गांव, शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन करते है श्मशान घाट में पूजा


50 लाख श्रद्धालु आने का अनुमान

रामदेवरा रामदेवजी के भादवा मेले में इस बार करीब 50 लाख श्रद्धालुओ के आने की उम्मीद है. इस मेले में व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं और करीब 2 हजार से अधिक दुकानें लगी हैं.