Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है। 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच संपन्न होंगे। वही, राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे, जिसमें पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल और दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को होंगे। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर दिया है। इनमें एक नाम है, जो ध्यान आकर्षित कर रहा है।
यह नाम है भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव का, जो महज 25 साल की है। उन्हें 2024 के राजस्थान लोकसभा चुनाव में सबसे युवा कैंडिडेट माना जा रहा है। संजना जाटव की उम्मीदवारी के साथ ही सचिन पायलट के नाम की भी चर्चा होने लगी है। दरअसल, सचिन पायलट ने साल 2004 में महज 26 वर्ष की उम्र में दौसा से अपने करियर का पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था। यह चुनाव जीतकर वे लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद बने थे।
यह भी पढ़े: First Lok Sabha Chunav: आजाद भारत की पहली लोकसभा, जिसमें इलाहाबाद से चुने गए थे 3 सांसद
यदि संजना जाटव अपना यह चुनाव जीतने में सफल रहती है, तो वह लोकसभा में राजस्थान की तरफ से सबसे कम उम्र की सांसद बनने का रिकॉर्ड बना लेगी। ऐसी स्तिथि में Sachin Pilot का रिकॉर्ड टूटना तय है। बात करें, भारतीय संसद की लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद का तमगा ओडिशा की चंद्राणी मुर्मू के नाम दर्ज है। उन्होंने 2019 में बीजू जनता दल से 16वीं लोकसभा में क्योंझर क्षेत्र से महज़ 26 वर्ष की आयु में चुनाव जीता था।
यह भी पढ़े: Yusuf Pathan TMC Lok Sabha Candidate: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे युसूफ पठान, TMC ने दिया टिकट
संजना अलवर जिला परिषद की सदस्य हैं। उनके पति कप्तान सिंह थानागाजी थाने में कांस्टेबल है। वहीं, उनके ससुर सामोची ग्राम पंचायत कठूमर से सरपंच रह चुके है। एक मई 1998 को भुसावर में जन्मी संजना 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश खींची से हार गई थी। उन्हें 79347 मत मिले थे और खींची ने 79756 मत प्राप्त किए। ऐसे में संजना को महज 409 मतों से हार मिली। कांग्रेस ने बाबूलाल बैरवा का टिकट काट संजना को खड़ा किया था।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…