BJP MLA Rambilas Meena : राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र स्थित नालावास गांव में मोरेल नदी पर बने अस्थाई बांध को देखने के लिए शनिवार को बीजेपी विधायक रामबिलास मीणा (Rambilas Meena) पहुंचे। वहीं बीजेपी विधायक के स्वागत में गांव के कई लोग पहुंचे। बांध देखने के दौरान बीजेपी विधायक अपने जूतों को बचाने के लिए एक कार्यकर्ता की पीठ पर चढ़ गए। विधायक की यह तस्वीर वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वो एक कार्यकर्ता की पीठ पर बैठे दिखाई आ रहे है।
ग्रामीणों ने मोरेल नदी पर बनाया कच्चा बांध
लालसोट क्षेत्र के नालावास और गोकुलपुरा गांव के ग्रामीणों ने मोरेल नदी पर एक अस्थायी कच्चा बांध बनाया है। जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों की इस अनूठी पहल को देखने के लिए विधायक रामबिलास मीना शनिवार को नालावास गांव पहुंचे। इस मौके पर एक कार्यकर्ता ने विधायक रामबिलास मीना (Rambilas Meena) को अपनी पीठ पर बिठा लिया। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि हर साल बारिश के दौरान मोरेल नदी में बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बहकर चला जाता था। इसे रोकने के लिए उन्होंने नदी के 5 किलोमीटर लंबे और 300 मीटर चौड़े क्षेत्र में एक अस्थायी कच्चा डेम बनाया है। इस डेम की गहराई 13 फीट है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में हर बेटी बनी लखपति, भजनलाल सरकार ऐसे दे रही 1 लाख रूपये
विधायक ने की ग्रामीणों की सराहना
विधायक रामबिलास मीना (Rambilas Meena) ने भी ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए भविष्य के लिए अभी से कदम उठाना बेहद जरूरी है। इस दौरान चंदर सरपंच सवांसा, कन्हैयालाल नालावास, और अनेक अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे। विधायक ने ग्रामीणों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की और उन्हें जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।