- Hindi News
- स्थानीय
- BJP state president CP Joshi in trouble due to his statement on khaki in Bhilwara
भीलवाड़ा में खाकी पर दिए अपने बयान से मुश्किल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

- जोशी पर भारी पड़े कड़वे बोल
- जोशी के बयान से खाकी में आक्रोश
जयपुर। भीलवाड़ा के कोटड़ी में हुए नाबालिग से दुष्कर्म के बाद भट्टी में जला देने के मामले में भाजपा लगातार गहलोत सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का भीलवाड़ा भट्टी कांड पर दिया बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही सीपी जोशी की मुश्किलें भी बड़ गई है। इस वीडियो में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पुलिस के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे है।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी देंगे 18 सीटों पर सियासी सदेंश, जानिए पूरी गणित
पुलिस ने की जोशी के बयान की भर्त्सना
सीपी जोशी के इस बयान के सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर अपनी नाराजगी जाहीर करते हुए पुलिस कर्मियों ने कानूनी कार्रवाई की मांग कर डाली है। इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के सेवा परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी उमेश मिश्रा से मुलाकात करते हुए कार्रवाई मांग उठाई है। पुलिस ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के इस बयान की भर्त्सना की साथ ही साथ पुलिस की और से इस मामले में सीपी जोशी से त्रुटिशोधन की मांग की है।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से पहले भाजपा ने पूछे ये सवाल
पुलिस की छवी खराब करने का किया जा रहा प्रयास
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 5 अगस्त को भीलवाड़ा के कोटडी में नाबालीक के साथ दुष्कर्म बाद भट्टी में जला देने की घटना के मामले में पुलिस के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इस बयान के बाद पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई और कहा पुलिस की छवी खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा यदि इस मामले में कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी है तो वह सजा का भागी है।







