Acharya Devo Bhava 2024 : जयुपर। चौमूं ज्योतिष पॉइंट के संस्थापक आचार्य पंडित महेश शास्त्री ने शिक्षा और आध्यात्म के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है। उनके इसी अद्वितीय कार्य के लिए जी-सील एजुकेशन सोसाइटी और नेकी की राह संस्था के तत्वावधान में दिल्ली के गाजियाबाद स्थित एक पांच सितारा होटल में “आचार्य देवो भवः 2024” (Acharya Devo Bhava 2024) के 8वें संस्करण का आयोजन किया गया।
स्टार मुकेश खन्ना और पंडित महेश शास्त्री को सम्मान
जिसमे देश के नामचीन हस्तियों और बॉलीवुड के स्टार मुकेश खन्ना के साथ राजस्थान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पंडित महेश शास्त्री को ‘श्रेष्ठ आचार्य’ के सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान के तहत उन्हें एक शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मुकेश खन्ना, जो कि ‘भीष्मपितामह’ और ‘शक्तिमान’ के लिए प्रसिद्ध हैं। राजस्थान के इवेंट सहयोगी ओम भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के 20 से अधिक प्रमुख धर्मगुरुओं ने भाग लिया। इनमें हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, प्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी समाहिता देवी, सारेगामापा 2023 फेम सिंगर शरद शर्मा, राष्ट्रपति सम्मान से नवाजे गए पद्म श्री जितेंद्र सिंह शंटी, और देश के 15 से अधिक शिक्षाविद आचार्य शामिल थे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में हर बेटी बनी लखपति, भजनलाल सरकार ऐसे दे रही 1 लाख रूपये
आचार्य देवो भवः 2024″ (Acharya Devo Bhava 2024) में राजस्थान के लगभग 8 लोगों को इस विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। इनमें चौमू के प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर और वास्तुविद पंडित महेश शास्त्री भी शामिल थे, जिन्हें श्रेष्ठ आचार्य के सम्मान से अलंकृत किया गया। पंडित महेश शास्त्री ने अपनी मारवाड़ी भाषा में उपस्थित लोगों को भजन सुनाकर कार्यक्रम को विशेष बना दिया, जिससे मुकेश खन्ना बहुत खुश हुए। के.जी.आर ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर रूप सिंह गुर्जर, कृष्णा ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र यादव, भीलवाड़ा के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी शक्ति सिंह और जयपुर की दीपशिखा कॉलेज ऑफ ग्रुप के प्रतिनिधियों ने उदयपुर के लेखक निर्भय निनाद को सम्मानित किया। इस विशेष कार्यक्रम में शरद शर्मा और एमएस निजामी ब्रदर्स ने अपनी शानदार आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही तमाशा म्यूजिक ग्रुप द्वारा युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के उद्देश्य से बनाया गाना नशा लॉच किया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।