जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जनता के लिए अपना सरकारी पिटारा खोल रखा है। वह बीते कुछ महीनों से हर दिन कुछ न कुछ सौगातें प्रदेश को दे रहे है। इसी कड़ी में अब सीएम गहलोत ने नवनिर्मित 'डीग जिले' के 13 राजकीय विद्यालयों में 'उर्दू साहित्य विषय' पढ़ाने की मंजूरी दे दी है। साथ ही 4 निजी महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित करने के आदेश दे दिए है।
सीएम गहलोत ने डीग जिले (Deeg Districts News) में माध्यमिक शिक्षा के लिए 107.71 करोड़ रूपए की अतिरिक्त स्वीकृति दे दी है। सीएम के ये निर्णय इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि इन मुद्दों को लेकर अक्सर राज्य सरकार (Rajya Sarkar) पर दबाब बनाया जाता रहा है। ऐसे में सीएम की ये सौगातें चुनाव से पहले काफी अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़े: Assembly Elections: ओसियां में शह और मात का खेल जारी, मदेरणा व जाखड़ परिवार आमने सामने
डीग के इन 13 विद्यालयों में पढ़ सकेंगे उर्दू साहित्य
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भंडारा, कामां,
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ओलंदा, कामां,
रा.उ.मा.वि. उदाका, कामां,
रा.उ.मा.वि. ऊंचेडा, कामां,
रा.उ.मा.वि. कामां,
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नौगांवा, कामां,
बाबूनाथ स्वामी रा.उ.मा.वि., जुरहरा, कामां,
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, लेवडा, कामां,
रा.उ.मा.वि., जोतरूहला, रा.उ.मा.वि., कथोल पहाड़ी,
रा.उ.मा.वि., पापडा पहाड़ी,
रा.उ.मा.वि., सोमका पहाड़ी,
रा.उ.मा.वि., भौंरी पहाड़ी
नोट: नए जिले डीग में सीएम गहलोत की स्वीकृति से प्रत्येक विद्यालय के लिए स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद (कुल 13 पद) सृजित किए जाएंगे।
ये 4 निजी महाविद्यालय होंगे राजकीय महाविद्यालय
हनुमानगढ़ जिले का मीरा कन्या महाविद्यालय
संगरिया एवं ग्रामीण कन्या महाविद्यालय, भादरा
श्रीगंगानगर जिले का शहीद भगत सिंह महाविद्यालय,
रायसिंहनगर एवं ज्ञान ज्योति महाविद्यालय, श्रीकरणपुर