Rajasthan Budget 2024: राजस्थान का अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए राज्य की वित्तमंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जयपुर को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य का लेखानुदान पेश करते हुए कई जनोपयोगी और लोकलुभावन घोषणाएं भी की। राजधानी जयपुर सहित सभी बड़े राज्यों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 में कंप्यूटर छात्रों की लॉटरी! भरे जाएंगे इतने सरकारी पद
जयपुर मेट्रो का बढ़ेगा दायरा (Metro in Rajasthan Budget 2024)
वित्तमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के लिए मेट्रो का दायरा बढ़ाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए जयपुर मेट्रो का विस्तार विद्याधरनगर, अंबाबाडी से होते हुए सीतापुरा तथा टोंक रोड़ तक किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर भी तैयार कराया जाएगा।
जयपुर सहित बड़े शहरों को मिली 500 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
अपने बजट भाषण (Rajasthan Budget 2024 Speech) में डिप्टी सीएम ने कहा कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित राज्य के बड़े शहरों को जोड़ने के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों को इंटरस्टेट सेवा में भी काम लिया जाएगा। इन बसों के आने से प्रदूषण में कमी होगी और साथ ही रोडवेज सेवाओं को भी सुचारु रुप से संचालित किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों पर मेहरबान होगी भजनलाल सरकार, हज पर मिलेगी इतनी सब्सिडी!
राज्य में सड़कों के नेटवर्क को सही करने के लिए भी वित्तमंत्री ने स्टेट रोड फंड में पैसा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इनके अलावा भी जयपुर सहित बड़े शहरों के लिए कई अन्य प्रावधानों का प्रस्ताव रखा गया है।