Food safety team raid in Vinayak Milk Food Products: कबूतर, बिल्ली, चींटे, कीड़े—मकोड़े, मधुमक्खियां और गंदा पानी, काई ये सब किसी चिड़ियाघर में आम बात है। लेकिन ये सब वहां नहीं किसी रसोई या खाने के स्टोर में हो तो कलेजा मुंह में आ जाएगा। ये हालात जयपुर ग्रामीण के भीलपुरा ग्राम पंचायत में विनायक मिल्क फ़ूड प्रोडक्ट कंपनी के गोदाम में देखने को मिला। जयपुर जिला परिषद के जालसू पंचायत समिति में आने वाले भीलपुरा में खाद्य विभाग की टीम ने जांच की। ये जांच कंपनी के स्टोर में हुई जहां भारी अनियमितताओं के भंडार देखने को मिले। मुख्यमंत्री के निर्देशों से चलाए जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत मंगलवार को विनायक मिल्क फूड प्रोडक्ट में विभाग की टीम खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देश व पंकज ओझा अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।
ये खाने से पहले हो जाएं सावधान
विनायक मिल्क फूड प्रोडक्ट के स्टोर में कई तरह की मिठाईयां तैयार की जा रही थी। इन्हें बड़ी मात्रा में पैक करके भी रखा गया था। जिनमें जैन स्पंजी केसर बाटी, सुदामा केसर बाटी, विनायक रसगुल्ला, प्लेन रसगुल्ला, बीकानेरी श्री राम रसगुल्ला, श्री राम ताजा रसगुल्ला, विनायक रसगुल्ला, विनायक राजभोग जैसे कई नामों के पैक टीम को मिले। जो कागज की पैकिंग में गंदे पानी में स्टोर कर रखे गए थे।
यह भी पढ़ें : नाहरगढ़ जंगल में राहुल की तलाश में हेलिकॉप्टर और ड्रोन फेल, जयपुर पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान
खाएं तो बीमारी लाएं
भारी गंदगी में तैयार हो रहे रसगुल्ले देखकर टीम भी हैरान रह गई। यहां दूध में चासनी में सब जगह मधुमक्खियां, कीड़े—मकोड़े के अंबार मिले। यही नहीं गंदे पानी में ही रसगुल्ला पेपर में पैक ठंडा होने के लिए रखा गया था। जहां बदबू इतनी ज्यादा थी कि कोई आदमी फैक्ट्री के अंदर खड़ा भी नहीं रह सकता। कई ब्रांड नाम से यहां पर केसर बाटी राजभोग रसगुल्ला छोटे रसगुल्ले रसमलाई के रसगुल्लों की पैकिंग चल रही थी।
भारी मात्रा में मिठाई सीज
खाद्य विभाग की टीम ने यहां मिले लगभग 20,000 किलो बने हुए रसगुल्ले, राजभोग, केसर बाटी को सीज किया। मौके पर कई कार्टन पैक किए हुए बिना पैकिंग डेट के भी पाए गए।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।