Delhi CM Atishi Marlena : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के एलान के बाद से नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली के साथ ही पूरे देश की सियासत में सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे बवाल का एंड हो गया है। फाइनली दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम ऐलान हो चुका है। दो दिन पहले अरविंद केजरीवल ने यह ऐलान कर दिया था कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ रहा हूं, और फाइनली आज यह हो भी गया। दिल्ली में जो सस्पेंस बना हुआ था वो खत्म हो चुका है। आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को दिल्ली का नया सीएम बना दिया है। अब दिल्ली की जिम्मेदारी आतिशी संभालने वाली है।
जेल से करकार चलाने की जिद्द पर अडें थे अरविंद केजरीवाल
जब से शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल जेल गए है तभी से दिल्ली के नए सीएम को लेकर दिल्ली के साथ-साथ देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ था। लेकिन वह अपनी जिद्द पर अडे रहे और जेल से ही सरकार चलाते रहे। लेकिन अब जब सारी कोशिश नाकाम हो गई तो जेल से बाहर नीकल कर सीएम पद छोड़ दिया और नए सीएम का ऐलान कर दिया और आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को नया सीएम बना दिया ।
यह भी पढ़ें : – केजरीवाल नहीं बल्कि इन मुख्यमंत्रियों ने किया है सबसे लंबे समय तक राज
इस्तीफा देने के अलावा नहीं था कोई रास्ता
दिल्ली में भले की सीएम बदल गया हो लेकिन सियासी भूचाल थमने वाला नहीं है। क्योकि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा तब दिया है। जब उनके हाथ पूरी तरह बंध चुके थे। वह सीएम का कुछ भी काम नहीं कर सकते थे। शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी और सीबीआई केस में जमानत तो दे दी थी लेकिन जमानत के वक्त कई शर्ते लगा दी थी। जिससे केजरीवाल को मजबूर होकर इस्तीफा देना पड़ा। वह दिल्ली की जनता के लिए कुछ भी नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में अब नई सीएम कम से कम दिल्ली की जनता के लिए फैसले तो ले पाएगी। अब यह हो सकता है कि नया सीएम सीर्फ केजरीवाल का रिमोट कंट्रोल बन जाए । नई सीएम भी केजरीवाल की सलाह से ही काम करेगा, इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है।
सीएम के लिए प्रमुख दावेदार थी Atishi Marlena
सीएम को लेकर दो दिन पहले ही आम आदपी पार्टी कि बैठक में अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। और यह भी बता दिया था कि मनीष सिसोदिया सीएम नहीं बनेंगे। कोई नया चेहरा ही सीएम बनेगा और केजरीवाल अपने कहे पर खरे उतरे । उन्होने नए चेहरे के नाम पर ही मोहर लागा दी । पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सबसे ज्यादा विभागों की मंत्री आतिशी मार्लेना, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज या संजय सिंह में से किसी एक को दिल्ली का सीएम बनाया जाएगा, इसमें आतिशी का नाम सबसे उपर था। अब Atishi Marlena को ही दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है।
यह भी पढ़ें : – Atishi Kumari बनी Delhi New CM, इतने दिन बाद वापस पद छीन लेंगे केजरीवाल