Free Beej Yojana : सरकार एकबार फिर से किसानों पर मेहरबान हुई है। मानसून के मौसम में बोई जाने वाली खरीफ की फसलों की उपज बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से किसानों को फ्री में बीज दिए जा रहे हैं जिसका वो फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, खरीफ की फसलों की बुआई के लिए राजस्थान सरकार भजनलाल सरकार की तरफ से किसानों को फ्री में मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग और मोठ की उन्नत किस्मों के बीज मिनीकिट (RajKisan Free Beej Yojana) बांटे जा रही है।
सरकार फ्री दे रही फसलों के बीज
राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा राज्य के 26 लाख किसानों को खरीफ की फसलों बीज मिनीकिट फ्री में बांटे जा रहे हैं। इस योजना के तहत राज्य के 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख को बाजरा, 4 लाख को मूंग, 1 लाख किसानों को ज्वार व 1 लाख किसानों को मोठ बीज के मिनीकिट बांटे जा रहे हैं। सरकार द्वारा बांटे जा रहे इन बीज मिनीकिट के बैगों पर फ्री टैग अंकित किया गया है। मक्का मिनीकिट 5 किलोग्राम, बाजरा मिनीकिट 1.5 किलोग्राम, ज्वार, मोठ व मूंग मिनीकिट 4 किलोग्राम हैं।
यह भी पढ़ें : प्लास्टिक की थैली कभी नहीं बनेगी आफत, इन 25 तरीकों से करें रीयूज
ऐसे किसानों को मिल रहे फ्री बीज
सरकार फ्री बीज अनुसूचित जाति व जनजाति, लघु व सीमान्त और महिला कृषकों को दिए जा रहे हैं। यह वितरण सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच, एक महिला वार्ड पंच, एक अनुसूचित जाति या जनजाति के वार्ड पंच व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी द्वारा किया जा रहा है। सम्बन्धित संयुक्त निदेशक कृषि जिला परिषद द्वारा समस्त कृषकों को मिनीकिट वितरण कार्यक्रम की जानकरी विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कृषक गोष्ठियों और किसान सेवा केन्द्रों के जरिए दी जा रही है।
जन आधार कार्ड दिखाकर ले जाएं फ्री बीज
राजस्थान के किसानों को फ्री बीज मिनीकिट का वितरण राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार कार्ड के जरिए किया जा रहा है। इसके तहत एक किसान परिवार को 1 बीज मिनीकिट दिया जा रहा है। फ्री बीज पाने के लिए किसानों द्वारा आवेदन करने पर प्राप्त आवेदनों को कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर किसानों का चयन किया जा रहा है, जिसका रिकॉर्ड सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक द्वारा रखा जाएगा।