• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

कांग्रेस के विधायक के अत्याचार पर प्रदेश मुखिया मौन
पेशाब करने और जूते चटवाने की घटना पूरी तरह निराधार

 

हाल ही में जयपुर के जमवारामगढ़ में एक दलित व्यक्ति से अत्याचार की खबर चर्चा में बनी हुई है। इस घटना में डिप्टी एसपी शिवकुमार भारद्वाज और कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर गंभीर आरोप लगे थे। जयचंदपुरा गांव निवासी व्यक्ति ने कहा कि उससे किडनेप किया गया था और छोड़ने के बदले में एमएलए गोपाल मीणा ने उससे जूते चटवाए और एसपी शिवकुमार ने मुंह पर पेशाब भी किया। इस मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान सामने आया है। उन्होनें गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जूते चाटने की बात कहते समय कांग्रेस के विधायक की जीभ नहीं जल गई। 

 

यह भी पढ़े: नहीं जाना पड़ेगा मतदान केंद्र, गहलोत सरकार खुद घर आकर लेगी इनका वोट

 

कांग्रेस के विधायक के अत्याचार पर प्रदेश मुखिया मौन

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का विधायक इस तरह के अत्याचार कर रहा है प्रदेश मुखिया चुप है। साथ ही शेखावत ने कांग्रेस के विधायक की तुलना अंग्रेजों से की। उन्होनें कहा कि ये लोग अंग्रेजों के वंशज है जो सबको गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं। ये लोगों को इंसान नहीं समझते हैं। शेखावत ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक की जीभ न जल गई यह कहते हुए हमारे भाई से कि जब तक जूते जीभ से साफ नहीं करेगा, जाने नहीं दूंगा।

 

यह भी पढ़े: मीणा परिवार ने की अनुठी पहल, अंगदान महादान संकल्प की और बढ़ाया कदम

 

पेशाब करने और जूते चटवाने की घटना पूरी तरह निराधार

वहीं पुलिस ने इस केस में विधायक गोपाल मीणा पर लगे आरोप को झूठा बताया है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि यह मामला सेवानिवृत डीजी नवदीप सिंह की शह पर दर्ज है। दलित व्यक्ति को अपहरण कर मारपीट करने, पेशाब करने और जूते चटवाने की घटना पूरी तरह निराधार और झूठी है।