Alwar News : अलवर। टहला पुलिस थाना अंतर्गत गोलाकाबास कस्बे स्थित मुख्य बाजारों में नियमों की अनदेखी करते हुए कई दुकानदार खुलेआम बिक्री कर रहे तो कई दुकानदार गिफ्ट, फोटो कैलेंडर, आदि, वस्तुओं की चपेट में पटाखों की बिक्री कर रहे रहे हैं। बाजारों में खुलेआम पटाखे बेचे जा रहे हैं। यही नहीं बिना लाइसेंस के ही कई दुकानदारों ने बिक्री शुरू कर दी है। सिर्फ इतना ही नहीं दुकानदारों ने पटाखों की दुकानें नियम विरुद्ध लगा ली है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसका जिम्मेदार क्या जिला प्रशासन होगा? सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अलवर एनसीआर के क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। अलवर में खुलेआम प्रदूषण फैलाने वाले सामान्य पटाखे बेचे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan by-election : 5 सीटों पर भाई, पत्नी और बेटे मैदान में! जानिए कहां किसका दबदबा!
जिम्मेदारों को शिकायत का इंतजार
दिवाली त्योहारी भीड़ शुरु हो गई हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लोग अन्य सामान के साथ पटाखे की खरीदी में भी कर रहे हैं। रिहाइशी इलाकों और घने बाजारों के बीच यह कारोबार बेरोकटोक चल रहा है। लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने की बजाय शिकायतों का इंतजार कर रहा है। अब तक अवैध रूप से पटाखा संग्रहण करने वालों पर कार्रवाई तक नहीं, कारवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। लाइसेंस शर्तों के अनुसार स्टाक सीमा, भंडारण स्थल, सुरक्षा इंतजाम आदि का उल्लेख पर व्यापारी इनका पालन कर रहे हैं या नहीं, यह जांचने की फुर्सत नहीं है। सवाल यह उठता है पुलिस के रहते बाजार में खुलेआम बिक रहे अवैध पटाखों पर पुलिस का भय तक नहीं ऐसा क्यों? कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही फिर भी कानून अंधा किस लिए।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।