Rajasthan Election Opinion poll 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है। भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ अन्य कई राजनीतिक दल भी चुनावी दमखम भर रहे है। लेकिन चाहे कितने भी दल राजस्थान की लड़ाई में कूदे, लेकिन असली लड़ाई तो भाजपा-कांग्रेस के बीच ही रहेगी। हर बार की तरह इन चुनावों में भी जाति फैक्टर काफी हद तक काम करेगा। चलिए एक सर्वे के आधार पर देखते है कि किसे-किसका वोट मिलेगा –
इंडिया टीवी-सीएनएक्स सर्वे क्या कहता है –
सर्वे कहता है कि राजस्थान के इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को राजपूत, बनिया और ओबीसी समाज के वोट पड़ने की संभावना पूरी है। वही राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को माली, गुर्जर और जाटव समाज का अधिकतम वोट मिलने की संभावना है। इसी बीच जाट और दलित समुदाय के वोट चंद्रशेशखर आजाद की 'आजाद समाज पार्टी' और हनुमान बेनीवाल की 'राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी' के गठबंधन को मिल सकते है। वही मुस्लिम वोट काटने के लिए ओवैसी मैदान में है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Elections 2023: चुनाव पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, हेमाराम चौधरी ने सक्रिय राजनीति छोड़ी
राजस्थान में कितनी आबादी किसके साथ
राजपूत समाज : सर्वे के मुताबिक राजस्थान में 73 फीसदी राजपूत भाजपा और 15 फीसदी राजपूत कांग्रेस के साथ है। वही 12 फीसदी अन्य के साथ है।
बनिया समाज : सर्वे के मुताबिक 64 फीसदी बनिया वोटर बीजेपी और 20 फीसदी कांग्रेस के साथ हैं। 16 फीसदी बनिया दोनों दलों से खफा है।
जाट समाज : सर्वे के मुताबिक 44 फीसदी जाट मतदाता भाजपा और 24 फीसदी कांग्रेस के साथ है।
गुर्जर समाज : सर्वे के मुताबिक 27 फीसदी बीजेपी गुर्जर मतदाता भाजपा और 63 फीसदी कांग्रेस के साथ है।
माली समाज : सर्वे के मुताबिक माली मतदाता 84 फीसदी कांग्रेस और 12 फीसदी भाजपा के साथ है।
ओबीसी समाज : सर्वे के मुताबिक ओबीसी समाज के 45 फीसदी मतदाता भाजपा और 42 फीसदी कांग्रेस को वोट कर सकते है।
मीणा समाज : सर्वे के मुताबिक मीणा समाज के 65 फीसदी मतदाता भाजपा और 18 फीसदी मीणा कांग्रेस के साथ जा सकते है।
भील समाज : सर्वे के मुताबिक भील समाज के 32 फीसदी मतदाता भाजपा के साथ और 46 फीसदी कांग्रेस के साथ खड़े है।
मुस्लिम समाज : इस वोटबैंक का महज 3 फीसदी हिस्सा भाजपा के साथ है। वही कांग्रेस को 92 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट पड़ सकते है।
सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटें
India TV-CNX Survey के मुताबिक राजस्थान विधानसभा के चुनावों में इस बार भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। इसके मुताबिक भाजपा को 200 में करीब 125 सीटों पर जीत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, कांग्रेस पार्टी इस बार 72 सीटों पर सिमट रही है। तीन सीट अन्य के खाते में जा सकती है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: चुनावी अखाड़े में कूदे जीजा और साली, धौलपुर की इस सीट पर रोमांचक हुई जंग