• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

राजस्थान मे चुनाव आने वाले है और मौजूदा सरकार पर कई आरोप लगे हुए है। विपक्ष की सरकार ही नहीं कांग्रेस के खुद के नेता भी सरकार से नाराज हो रहे है। ऐसे में आज यानि 16 मार्च से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन करने जा रही है। राज्य के 33 जिलों में इस आंदोलन का प्रभाव देखने को मिलेगा।

बीजेपी की ओर से संपूर्ण प्रदेश में जन आक्रोश सभाओं का आयोजन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस के खिलाफ इस महाघेराव में बीजेपी के सांसद, विधायक, प्रदेश और जिले के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता के साथ आम जनता भी शामिल होगी। जिला स्तर पर बीजेपी के सभी कार्यकर्ता सभा का आयोजन कर कलेक्ट्रेट पर करेंगे।

इस जन आक्रोश सभाओं का आयोजन 16 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रदेशभर में किया जाएगा। इस जन आक्रोश सभा की शुरुआत भरतपुर से होगी जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले है। 

किसान कर्जमाफी, पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर होगा आंदोलन

16 मार्च से 5 अप्रैल तक होने वाले इस आंदोलन बीजेपी कई मुद्दों को लेकर मोर्चो खोलेंगी। इस सभा बीजेपी के सभी बड़े नेता किसान कर्जमाफी, पेपर लीक, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध जैसे मुददों को लेकर आंदोलन करने वाले है। 

बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रथ यात्रा निकाली थी जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जनता से वर्तमान सरकार के कार्यकाल के बारे में विचार जानें और उनसे शिकायतें इकट्ठा की। यह दूसरा मौका है कि बीजेपी चुनावी साल में सरकार को फिर से घेरने की जा रही है।