• Jaipur
  • Sep, Thu 21, 2023
Add-Header
Join Whatsapp Group Join Telegram Group

जयपुर। राजपूत समाज के हितों को लेकर श्री राजपूत करणी सेना संगठन के सर्वोसर्वा लोकेंद्र सिंह कालवी का आज निधन हो गया। उन्होंने राजपूत समाज के 11 मुददों को लेकर श्री राजपूत करणी सेना का गठन किया। करणी सेना ने समाज के हर गरीब की लड़ाई लड़ी। इतिहास के विखंडन पर सड़कों पर उतरे और संघर्ष किया। आरक्षण के लिए अंतिम समय तक संघर्ष जारी रहा। लोकेन्द्र सिंह कालवी के नेतृत्व में आरक्षण के लिये श्री राजपूत करणी सेना ने 2006 से लगातार हर सरकार के सामने सामान्य वर्ग और राजपूत समाज के आरक्षण के लिए बड़े आंदोलन किए। Lokendra Singh Kalvi की करणी सेना से जुड़ी वो हैरान करने वाली बातें जो कम ही लोग जानते हैं

बास्केट बाल के इंटरनेशनल खिलाड़ी
उनकी दीक्षा अजमेर के मेयो कॉलेज में हुई। वे बास्केट बाल के इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे। वर्ष 1978-79 में भारतीय टीम की ओर से खेले। कालवी शूटिंग के भी नेशनल खिलाड़ी रहे चुके। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा भवानी सिंह और छोटा बेटा प्रताप सिंह है। भवानी सिंह पोलो के खिलाड़ी हैं।

जयपुर SMS में ली अंतिम सांस
करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी ने सोमवार देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें पन्द्रह दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 जून 2022 में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद से वे अस्वस्थ चल रहे थे। जयपुर एसएमएस के चिकित्सकों ने सोमवार रात साढ़े बारह बजे उनके निधन की पुष्टि की।

 

लोकेंद्र सिंह कालवी का वीडियो

 

लोकेन्द्रसिंह कालवी का गांव
निधन के बाद मंगलवार को लोकेन्द्रसिंह की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव नागौर जिले के कालवी में लाई गई है। यहां लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखी गई है। दोपहर 2 बजे बाद उनका कालवी गांव में अंतिम संस्कार किया गया।