Naresh Meena News : जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह ने देवली-उनियारा में हुई कांग्रेस की हार पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि नरेश मीणा के लिए बीजेपी ने फडिंग की थी। डोटासरा ने कहा है कि नरेश मीणा चुनाव से पहले उनके पास आए है, उसने छबड़ा से ही तैयारी करने की बात बोली थी। बाद में उसने दौसा से चुनाव लड़ने का मन बनाया था लेकिन दौसा से चुनाव लड़ने के बजाय अचानक वह देवली उनियारा में चले गए। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
डोटासरा ने साधा बीजेपी पर निशाना
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नरेश मीणा ने उपचुनाव में करोड़ों रुपए खर्च किए थे। उसके पास इतने रुपए कहां से आए, सब जानते है कि इसके पीछे बीजेपी का पूरा षडयंत्र था जिसमें वह सफल रही है, क्योंकि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा तीसरे नंबर पर रहे थे। वहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा कांग्रेस से बहुत आगे रहे। इस मामले में पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा है कि नरेश मीणा के लिए बीजेपी ने फंडिंग की थी।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया
थप्पड़ कांड से मिली नरेश मीणा को पोपुरलिटी
बता दें कि नरेश मीणा अभी जेल में है। हालांकि उनके समर्थक उनकी रिहाई के लिए तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक रैलियां निकाल चुके है, लेकिन अभी तक नरेश मीणा की रिहाई नहीं मिली है। भले ही नरेश मीणा यह चुनाव हार गए हो, लेकिन इस चुनाव से नरेश मीणा को गजब की पोपु्रलिटी मिली है। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। लेकिन समरावता गांव में जो कुछ हुआ वो निंदनीय है।
क्या होगी एसडीएम और कलेक्टर की गिरफ्तारी!
हालांकि भजनलाल सरकार ने गांव में हुए नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हो गई है। वहीं गांव के सभी लोग नरेश मीणा के पक्ष में बयान दिया है। वहीं SDM अमित चौधरी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा पर कार्रवाई की मांग की है और नरेश मीणा की रिहाई की मांग की है। बता दें कि उपचुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिल पाई है, वहीं बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन 7 सीटों में से 5 पर जीत दर्ज की है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि नरेश मीणा की रिहाई कब होगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।